क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जल्द ही अमिताभ बच्चन गूगल मैप पर आपको बताएंगे रास्ता, 'देवियों और सज्जनों आगे से दाएं मोड़ लें...'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड के शहंशाह बिग बी अमिताभ बच्चन के करोड़ चाहने वाले हैं और उनकी दमदार आवाज का हर कोई कायल है। कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर जब वह विशुद्ध हिंदी में प्रतियोगियों को संबोधित करते हैं, शो को होस्ट करते हैं तो हर कोई उनका मुरीद हो जाता है। देवियों और सज्जनों कहने का उनका अंदाज इतना लोकप्रिय हुआ कि लोग इसे अमिताभ बच्चन का सिगनेचर संबोधन मानने लगे हैं। ऐसे में आप इस बात की कल्पना करिए कि जब अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में गूगल मैम पर आपको आपके गंतव्य स्थान का रास्ता बताएंगे तो कैसा महसूस होगा।

गूगल मैप को आवाज देंगे

गूगल मैप को आवाज देंगे

जी हां, रिपोर्ट की मानें तो बिग बी अमिताभ बच्चन जल्द ही गूगल मैप को अपनी आवाज देंगे और आप जब किसी गंतव्य स्थान का चयन करेंगे तो उसकी जगह किसी लड़की की जगह आपको अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देगी। मिड डे की खबर के अनुसार गूगल ने 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन को इसके लिए संपर्क किया है। गूगल ने अमिताभ बच्चन से गूगल मैप को अपनी आवाज देने के लिए संपर्क किया है, हालांकि अभी इसपर पूर्ण सहमति नहीं बनी है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अमिताभ बच्चन इसके लिए राजी होंगे।

कई विज्ञापन, फिल्मों को दे चुके हैं आवाज

कई विज्ञापन, फिल्मों को दे चुके हैं आवाज

अमिताभ बच्चन इससे पहले कई फिल्मों, विज्ञापनों में अपनी आवाज दे चुके हैं। लेकिन गूगल मैप को अगर वह अपनी आवाज देते हैं तो वह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हो जाएंगे और जब भी हम कहीं जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करेंगे तो उनकी आवाज सुनाई देगी। हालांकि अमिताभ बच्चन अगर इसके लिए राजी होंगे और गूगल के प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे तो कोरोना काल में उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर से ही अपनी आवाज रिकॉर्ड करनी होगी।

कौन हैं मौजूदा आवाज

कौन हैं मौजूदा आवाज

मौजूदा समय में गूगल मैप कैरन जैकबसन की आवाज का इस्तेमाल करता है जोकि न्यूयॉर्क की जानी मानी गायिका, मोटिवेशनल स्पीकर, वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं, उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। कैरन गाने भी लिखती हैं। कैरन ने गूगल के अलावा एप्पल के सिरी को अपनी आवाज दी है। रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन की आवाज को गूगल मैप के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में रिकॉर्ड किया जाएगा। यह पहली बार है जब गूगल किसी सेलेब्रिटी की आवाज का इस्तेमाल करने जा रहा है।

आमिर दिख सकते हैं प्रचार करते हुए

आमिर दिख सकते हैं प्रचार करते हुए

रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने यश राज फिल्म्स से भी संपर्क किया है और फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर खान के किरदार फिरंगी का इस्तेमाल गूगल मैप के प्रचार के लिए करने की अनुमति मांगी है। इसके जरिए गूगल फिल्मों में गूगल मैप का प्रचार करेगा। बता दें कि आमिर खान और अमिताभ बच्चन को पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में देखा गया था, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी थी।

इसे भी पढ़ें- मुंबई में फंसे शख्स ने ट्विटर पर कहा- पत्नी का वाराणसी में निधन हो गया, सोनू सूद ने दिया ये जवाबइसे भी पढ़ें- मुंबई में फंसे शख्स ने ट्विटर पर कहा- पत्नी का वाराणसी में निधन हो गया, सोनू सूद ने दिया ये जवाब

Comments
English summary
Soon Amitabh Bachchan may be the voice of google map assistance.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X