क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पति की मौत के बाद बच्‍चों के साथ सड़क पर रह रही महिला की मदद को आए सोनू सूद, बोले- कल इनके सिर पर छत होगी

Google Oneindia News

मुंबई। कोरोना के संकट में बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद ने जरूरतमंद और मजदूरों के लिए जितना किया उतना शायद किसी ने नहीं किया हो। उनकी इसी जज्‍बे को देखते हुए लोगों ने सोनू सूद को गरीबों का मसीहा कह दिया। सोशल मीडिया पर लोग उनसे अक्सर मदद की गुहार लगाते दिखते हैं और ऐसे में सोनू भी मदद का हाथ बढ़ते नजर आ रहे हैं। हाल ही में सोनू सूद ने ट्विटर पर एक परिवार की मदद का ऐलान किया है। एक यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए बताया कि एक महिला हैं जिनके पति का निधन हो गया और उनके सिर पर छत नहीं है।

सोनू सूद ने फौरन किया मदद का ऐलान

सोनू सूद ने फौरन किया मदद का ऐलान

सोनू सूद ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट रीट्वीट किया है, जिसमें अंकित राजगढ़िया नाम के एक शख्स ने सोनू सूद को टैग करके उनसे मदद मांगी है। इस शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा- 'सर ये महिला के पति की मौत हो गई बाहर के पटना में रह रही थी मकान मालिक ने निकाल दिया है। एक महीने से सड़कों के किनारे पड़ी 2 छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं, मदद करें आप। सरकार से इन्हें उम्मीद नहीं कोई'। इस पोस्ट को देखकर सोनू सूद इमोशनल नजर आए। उन्होंने इसे रीट्वीट किया है और लिखा है- 'कल इस परिवार के सिर पर छत होगी। इन छोटे बच्चों के लिए एक घर जरूर होगा'।

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है तारीफ

इस मदद के भरोसे के बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सोनू सूद जमकर तारीफें बटोर रहे हैं। सभी उनके इस नेक काम के लिए उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं। आपको बता दें कि सोनू सूद इससे पहले भी न सिर्फ सड़कों पर उतर कर बल्कि सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों के लिए सहायता पहुंचाते दिखे हैं। उन्होंने इस तरह कई लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया है।

एक मजदूर ने सोनू सूद के नाम पर रखा दुकान का नाम

एक मजदूर ने सोनू सूद के नाम पर रखा दुकान का नाम

सोनू ने लॉकडाउन के दौरान केरल से कुछ मजदूरों को एयरलिफ्ट कराया था। ऐसे ही उड़ीसा के रहने वाले एक मजदूर ने अपनी दुकान का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा है। उन्होंने अपनी दुकान का नाम 'सोनू सूद वेल्डिंग वर्कशॉप' रखा है। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गौरतलब है कि सोनू सूद ने कुछ दिनों पहले यह घोषणा की थी कि वह लॉकडाउन के दौरान अपने एक्सपीरियंस पर एक किताब भी लिखेंगे। हालांकि अभी तक इस किताब का नाम फाइनल नहीं हुआ है। प्रवासी मजदूरों की इतनी मदद करने के लिए सोशल मीडिया पर सोनू सूद को भारत रत्न देने की मांग भी उठ चुकी है।

एक्‍टर प्रतीक गांधी पत्‍नी और भाई संग हुए कोरोना पॉजिटिव, सलमान खान की इस फिल्‍म में कर चुके हैं काम एक्‍टर प्रतीक गांधी पत्‍नी और भाई संग हुए कोरोना पॉजिटिव, सलमान खान की इस फिल्‍म में कर चुके हैं काम

Comments
English summary
Sonu Sood will give home to Patna's homeless mothers and children.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X