क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

I Am No Messiah: सामने आई सोनू सूद की किताब, एक्टर ने बताई Book लिखने की वजह

Google Oneindia News

Sonu Sood's Autobiography 'I am no Messiah' out now: कोरोना काल में गरीबों के लिए मसीहा बने एक्टर सोनू सूद को लोगों ने भगवान का दर्जा दे दिया है, लोगों ने उनके लिए मंदिर तक बनवा दिया है, हालांकि एक्टर ने हमेशा कहा कि वो एक आम इंसान हैं, ना कोई मसीहा और ना ही भगवान लेकिन लोगों की नजर में वो भगवान की ओर से भेजे गए एक देवदूत हैं। इसी खास विषय पर अब एक्टर सोनू सूद ने अपनी किताब भी लॉन्च की है, जिसका नाम है 'आई एम नो मसीहा (I Am No Messiah)', सोनू ने इस किताब की जानकारी एक वीडियो के जरिए अपने ट्विटर पेज पर दी है।

Recommended Video

Sonu Sood: Sonu Sood पर लिखी गई किताब 'I am no Messiah', जिसमें हैं अनसुने किस्से । वनइंडिया हिंदी
Lockdown की जर्नी की कहानी है 'I am no Messiah'

Lockdown की जर्नी की कहानी है 'I am no Messiah'

सोनू ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो एयरपोर्ट की बुकशॉप में नजर आ रहे हैं, एक खास बात आपको बता दें कि सोनू निगम की इस किताब को अगर आप मुंबई एयरपोर्ट से खरीदेंगे तो आपको एक्टर की साइन की हुई किताब मिलेगी। इस किताब को लेकर सोनू के फैंस में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर आम से लेकर खास तक, हर किसी ने सोनू सूद को बधाई दी है। मालूम हो कि इस किताब में एक्टर ने Lockdown के दौरान की अपनी जर्नी को बयां किया है।

यह पढ़ें: ग्रामीणों ने सोनू सूद के सम्मान में बनवाया मंदिर, कहा-'वो साक्षात ईश्वर का रूप', Picsयह पढ़ें: ग्रामीणों ने सोनू सूद के सम्मान में बनवाया मंदिर, कहा-'वो साक्षात ईश्वर का रूप', Pics

'उनके प्यार और सम्मान का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा'

'उनके प्यार और सम्मान का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा'

अपनी किताब के बारे में बात करते एक न्यूज चैनल से सोनू सूद ने कहा कि मैंने वो ही किया है, जो कि मुझे लगा सही है, मैं एक इंसान हूं और और एक इंसान ही इंसान के काम आता है इसके लिए लोग मुझे मसीहा समझने लगे लेकिन मैं मसीहा नहीं हूं, हालांकि उनके प्यार और सम्मान का मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। लोगों की बातें मुझे और अच्छा करने के लिए प्रेरित करती हैं। मुझे पूरे 20 साल लगे अपनी लाइफ का मकसद समझने में, आज मुझे लगता है कि मेरा परिवार देश के हर घर और मोहल्ले में है।

तो इसलिए लिखी सोनू सूद ने किताब

तो इसलिए लिखी सोनू सूद ने किताब

सोनू ने कहा कि मुझे एहसास हुआ कि Lockdown के दौरान की जर्नी को हर किसी को जानने की जरूरत है क्योंकि ये सफर मेरा अकेले का था ही नहीं, इसमें और लोग भी शामिल हैं, जिनकी कहानी लोगों को जाननी बहुत ज्यादा जरूरी है इसलिए मैंने उस सफर को कलमबद्ध करने की कोशिश की है, उम्मीद है कि लोगों को ये जर्नी पसंद आएगी। साथ ही सोनू सूद ने कहा कि मैं बस लोगों से यही अपील करता हूं कि आप लोग अपना प्यार यूं ही बनाए रखना और अपनी दुआओं में मेरा नाम शामिल करना।

सोनू ने कहा कि आज मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है..

सोनू ने कहा कि आज मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है..

सोनू ने कहा कि आज मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है। मैं जल्दी उठता हूं और कोशिश करता हूं कि लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकूं। सोनू ने कहा कि आज मेरे पास एक टीम है और उसमें वो लोग शामिल हैं, जो कभी खुद जरूरतमंद थे। जो भी है दिल को सुकून देता है ये सब। सोनू ने कहा कि मेरी किताब में लिखा एक-एक शब्द सच्चाई को बयां करता है, जिसे हर किसी को जानना जरूरी है।

यह पढ़ें: 55 साल के हुए मिस्टर 'दबंग', पनवेल फॉर्म हाउस में मनाया जन्मदिन, देखें तस्वीरेंयह पढ़ें: 55 साल के हुए मिस्टर 'दबंग', पनवेल फॉर्म हाउस में मनाया जन्मदिन, देखें तस्वीरें

देखें: सोनू सूद का वीडियो

Comments
English summary
Sonu Sood's autobiography 'I am no Messiah' out now, Actor shares his Emotions, here is full details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X