क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कभी बजाज चेतक स्कूटर और मारूति जेन से चलने वाले सोनू सूद के पास हैं आज आलीशान कारें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा साबित हुए हैं। एक तरफ जब सरकार, प्रशासन और तमाम तंत्र इन प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में असफल साबित हो रहा था तो दूसरी तरफ सोनू सूद ने अकेले ही इन तमाम लोगों का जिम्मा उठा लिया। पहले सोनू सूद ने इसकी शुरुआत मुंबई से की, जहां यूपी, बिहार सहित तमाम राज्यों के मजदूरों को उनके घर पहुंचाया, फिर इसके बाद वह केरल और अन्य जगहों में फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आए। खुद सोनू सूद ट्विटर पर इन लोगों को व्यक्तिगत रूप से जवाब देकर मदद कर रहे हैं और किसी को भी निराश नहीं कर रहे हैं। यहां तक कि कुछ दिन पहले सोनू सूद ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद को पहुंचा सके।

अपनी मेहनत से हासिल किया अलग मुकाम

अपनी मेहनत से हासिल किया अलग मुकाम

जब प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सोनू सूद दिन रात लगे हुए थे तो बड़ी संख्या में लोग उन्हें आर्थिक मदद देने की भी पेशकश कर रहे थे, लेकिन इन पेशकश पर सोनू सूद का कहना है कि आप मुझे अपना आशीर्वाद और प्यार दीजिए, पैसे नहीं। सोनू सूद की मुहिम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि फिल्म जगत में उनका शुरुआती सफर बहुत मुश्किल भरा था। वह 420 रुपए के रेलवे पास पर मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करते थे, इसके बाद वह महज 25000 रुपए की स्कूटर से मुंबई की सड़कों का सफर तय करते थे। लेकिन अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के दम पर आज उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं।

करोड़ों की कारों के मालिक

करोड़ों की कारों के मालिक

शुरुआत में महज 25 हजार रुपए की स्कूटर से चलने वाले सोनू सूद आज करोड़ों की आलीशान कार के मालिक हैं। सोनू के पास पोर्श पैनमेरा जैसी आलीशान कार हैं, जिसकी भारत के बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपए है। इसके अलावा सोनू सूद के पास ऑडी की क्यू7 कार भी है, जिसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 86 लाख रुपए है। सोनू सूद के पास आलीशान कारों की लिस्ट यहीं नहीं खत्म होती है। उनके पास मर्सिडीज बेंज एमएल क्लास कार भी है। इस कार की भारत में कीमत तकरीबन 76 लाख रुपए है। इसके अलावा सोनू सूद के पास मारूति की जेन कार भी है, जिसे आज भी वह मुंबई के अपने गैरेज में रखते हैं।

बजाज चेतक दिल के सबसे करीब

अहम बात यह है कि सोनू सूद के पास आज भी 80 के दशक की बजाज चेतक स्कूटर रहै। इस स्कूटर को उनके पापा ने खरीदा था, लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी सोनू सूद ने इस स्कूटर को नहीं बेचा और आज भी उनके पास यह स्कूटर है। इस स्कूटर को सोनू सूद बेहद पसंद करते हैं। इस बाबत खुद सोनू सूद ने एक बार ट्वीट करके बताया था कि यह स्कूटर मेरे लिए बेहद खास है। मैंने उनके लिए नई कार खरीदी, नई स्कूटर खरीदी, लेकिन बावजूद इसके मेरे पिता को यह स्कूटर बेहद पसंद है और अब यह मेरी भी फेवरेट है, हमेशा के लिए। मैं उनके साथ इस स्कूटर पर कई बार घूमूंगा, इस स्कूटर के इंजिन की आवाज काफी यादगार है, मैं आपको बहुत याद करता हूं डैड।

कितनी संपत्ति है

कितनी संपत्ति है

अगर सोनू की कुल संपत्ति की बात करें तो उनके पास तकरीबन 130.33 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है। सोनू सूद फिल्मों के अलावा विज्ञापनों के जरिए भी अच्छी कमाई करते हैं। सोनू सूद का घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित लोखंडवाला के यमुना नगर में है। प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था करने के अलावा सोनू सूद ने पिछले दिनों जुहू में बने अपने होटल में डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी की थी।

1996 में की शादी

1996 में की शादी


सोनू की पत्नी का नाम सोनाली सूद है। सोनू ने 25 सितंबर 1996 को सोनाली से शादी की। सोनू सूद दो बेटों अयान और ईशांत के पेरेंट्स हैं। सोनू की पत्नी सोनाली लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं। यही वजह है कि वो पब्लिक इवेंट्स में कम ही नजर आती हैं। सोनाली सूद का फिल्मी दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं है। यही वजह है कि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में वे दूसरी पत्नियों की तरह पॉपुलर नहीं हैं। हालांकि, उन्हें सोनू के साथ गणेशोत्सव और दूसरे पब्लिक इवेंट्स के दौरान देखा जा सकता है। सोनाली से सोनू की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वो नागपुर के यशवंतराव चव्हाण कॉलज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। सोनू जहां पंजाबी हैं, वहीं उनकी पत्नी सोनाली तेलुगु हैं। एक बार सोनू ने कहा था कि सोनाली उनकी लाइफ में आने वाली पहली लड़की हैं। उनकी शादी को 24 साल होने जा रहे हैं।

नहीं मनाते जन्मदिन

नहीं मनाते जन्मदिन


बर्थडे सेलिब्रेट ना करने के पीछे है यह वजह सोनू का जन्म 30 जुलाई 1973 को मोगा (पंजाब) में हुआ था। सोनू की दो बहनें भी हैं, जिनके नाम मोनिका और मालविका हैं। इनमें से एक की शादी पंजाब में हुई, जबकि दूसरी विदेश में सेटल है। सोनू के पिता शक्ति सूद की निधन फरवरी, 2018 में हुआ था। इससे आठ साल पहले 2010 में उनकी मां चल बसी थीं। सोनू अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करते हैं। इसके पीछे इमोशनल वजह है, जो खुद सोनू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी। सोनू ने कहा था कि जब से उनकी मां का निधन हुआ है, उन्होंने तभी से अपना बर्थडे मनाना बंद कर दिया था।

2002 में की पहली बॉलीवुड फिल्म

2002 में की पहली बॉलीवुड फिल्म

बॉलीवुड में आने से पहले सोनू सूद करीब दो साल तक साउथ इंडियन फिल्मों में काम करते रहे। 2002 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘शहीद-ए-आजम' रिलीज हुई थी। इसके बाद सोनू ने 'कहां हो तुम', 'युवा', 'शीशा', 'आशिक बनाया आपने', 'जोधा अकबर', एक विवाह ऐसा भी', 'दबंग', 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', 'मैक्सिमम', 'रमैया वस्तावैया', 'आर...राजकुमार' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी कई फिल्मों में काम किया। 'दबंग' में उनके द्वारा निभाया गया छेदी सिंह का रोल ऑडियंस को खूब पसंद आया था।

इसे भी पढ़ें- सोनू सूद से यूजर्स ने कहा-अकेले कर रहा घर का सारा काम, छोटा भाई ससुराल में फंस गया..., जानिए एक्टर ने क्या कहा?इसे भी पढ़ें- सोनू सूद से यूजर्स ने कहा-अकेले कर रहा घर का सारा काम, छोटा भाई ससुराल में फंस गया..., जानिए एक्टर ने क्या कहा?

Comments
English summary
Sonu Sood list of cars from Maruti Zen Bajaj Chetak scooter to Audi Mercedes Porsche Panamera.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X