क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोनू सूद ने अब उत्‍तराखंड के 170 प्रवासियों को चार्टर प्‍लेन से भिजवाया उनके घर, तारीफ होने पर कही ये बात

सोनू सूद ने अब उत्‍तराखंड के 170 प्रवासियों को चार्टर प्‍लेन से भ्विजवाया उनके घर, तारीफ होने पर कही ये बात

Google Oneindia News

मुंबई। अपने घर से दूर रोजी-रोटी कमाने गए प्रवासी मजदूर को उस समय बड़ा धक्का लगा, जब देश में लॉकडाउन लगा दिया गया। लेकिन सोनू सूद ने साबित कर दिया कि वह सच में बड़े दिलवाले हैं और इस कठिन समय में प्रवासी मजदूरों की मदद करने में लग गए। सोनू सूद ने दिल खोलकर इन लोगों की मदद की। सोनू सूद लागातार प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं और हर तरफ उनके काम की सराहना हो रही है। सोनू सूद ने मुंबई में लॉकडाउन में फंसे हजारों की संख्या में प्रवासियों को उनके घर ट्रेन और बस के जरिए उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में भिजवाया है। अब ऐक्टर ने बस और ट्रेन के बाद प्रवासियों को हवाई जहाज से घर भेजा है।

<strong>दुबई में फंसे लोगों ने अब सोनू सूद से मांगी मदद, लिखी ये भावुक बात</strong>दुबई में फंसे लोगों ने अब सोनू सूद से मांगी मदद, लिखी ये भावुक बात

सोनू सूद ने 170 से अधिक प्रवासियों को चार्टर्ड से उत्तराखंड भिजवाया

सोनू सूद ने 170 से अधिक प्रवासियों को चार्टर्ड से उत्तराखंड भिजवाया

सोनू सूद ने मुंबई के लॉकडाउन में फंसे उत्तराखंड के 170 से अधिक प्रवासियों को शुक्रवार की सुबह हवाई जहाज से उनके घर भिजवाया है। एयरलाइन एयरएशिया इंडिया द्वारा संचालित एक चार्टर प्‍लेन से उत्तराखंड राज्य के देहरादून में 170 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को लेकर पहुंचा। चार्टर प्‍लेन से इन प्रवासियों को भिजवाने का खर्च सोनू सूद ने उठाया। इन लोगों में प्रेग्नेंट महिलाएं, दिव्यांग और बुजुर्ग लोग शामिल थे। ऐक्टर ने इन लोगों सोशल मीडिया पर उनकी #GharBhejo पहल के तहत संपर्क किया था। एयरपोर्ट पर प्रवासियों को घर भेजने का सोनू सूद का एक वीडियो वायरल हो गया। एयरएशिया इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयरबस ए 320 विमान में मुंबई से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) से लगभग 1.57 बजे रवाना हुआ। जो शुक्रवार की शाम 4.41 बजे देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर उतरा और एक और चार्टर प्‍लेन से सोनू सूद की मदद से प्रवासियों को सोनू सूद ने चार्टर प्‍लेन से भिजवाया।

सोनू सूद को प्रवासी बेटे की मां ने बिहार से भेजा ये भावुक संदेश, जानिए कलाकार ने क्या दिया जवाबसोनू सूद को प्रवासी बेटे की मां ने बिहार से भेजा ये भावुक संदेश, जानिए कलाकार ने क्या दिया जवाब

तारीफ होने पर सोनू सूद ने कहा उनके चेहरे की...

तारीफ होने पर सोनू सूद ने कहा उनके चेहरे की...

प्रवासियों को मुंबई एयरपोर्ट से विदा करने के लिए सोनू सूद स्‍वयं गए। सूद ने कहा, "उनमें से ज्यादातर ऐसे लोग थे जिन्‍होंने इससे पहले कभी हवाई यात्रा नहीं की थी। हवाई जहाज पर बैठने का उनका ये पहला अवसर था और उनके चेहरे पर जो मुस्कुराहट थी वो मुझे बहुत खुशी देती है। मुझे खुशी है कि मेरी मदद से वो अब अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपने घर जा पा रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने यह भी कहा कि वह निकट भविष्य में ऐसी ही अन्‍य प्रवासी कामगारों को उनके घर भेजा जाएगा। सोनू सूद ने कहा कि मुझे लगता है कि इन प्रवासियों को घर पहुंचाने में मदद करना मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक हर एक प्रवासी मजदूर उसके घर नहीं पहुंचा देता तब मैं रुकने वाला नहीं हूं।

इससे पहले भी चार्टर प्‍लेन से प्रवासियों को भिजवाया था

इससे पहले भी चार्टर प्‍लेन से प्रवासियों को भिजवाया था

बता दें सूद ने पिछले मुंबई में फंसे प्रवासियों को विशेष चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की थी ताकि वे ओडिशा में अपने घरों तक पहुंच सकें। सोनू सूद ने हाल ही में केरल के एर्नाकुलम में फंसी 177 लड़कियों को भी एयरलिफ्ट करवाकर उनके घर भेजा था। एयरएशिया इंडिया के सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन के प्रमुख अनूप मंजेश्वर ने कहा, '' उम्मेदकिडान '' (प्रवासियों के लिए चार्टर फ्लाइट) हमारा उद्देश्य इस महामारी से जूझ रहा है ऐसे में हमारा उद्देश्‍य लोगों को उनके परिवार के साथ उनके घरों में सुरक्षित पहुंचवाना हैं। ''इस संकट के दौरान प्रवासी कामगारों की दुर्दशा दिल दहला देने वाली है, उन्होंने कहा कि सूद ने इन प्रवासि‍यों को पहुंचवाने में आर्थिक मदद कर बहुत सराहनीय कार्य किया हैं।

सोनू सूद ने कहा लोगों को घर भेजना मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी

सोनू सूद ने कहा लोगों को घर भेजना मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी

लोगों को घर भेजने को लेकर सोनू सूद ने कहा, 'मैं सच में बहुत खुश हूं कि लोग मेरे पास पहुंच रहे हैं। मुझे लगता है कि इन प्रवासियों को घर पहुंचाने में मदद करना मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है और जैसा मैंने पहले कहा कि जब तक हर एक प्रवासी मजदूर उसके घर नहीं पहुंचा देता तब मैं रुकने वाला नहीं हूं।

Second Penumbral Lunar Eclipse 2020
-----
Comments
English summary
Sonu Sood funds another chartered flight for over 170 Uttarakhand migrant workers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X