क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोनू सूद की बदौलत इस युवक की बदली जिंदगी, 12 साल बाद दूर हुई अपंगता

सोनू सूद की बदौलत इस युवक की बदली जिंदगी, 12 साल बाद दूर हुई अपंगता

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद ने गरीब, जरुरतमंद के लिए फरिश्‍ता बन चुके हैं। लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचवाने वाले एक्‍टर सोनू सूद ने एक बार फिर ऐसे इंसान की मदद की है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। सोनू सूद की बदौलत एक गरीब युवक जो पिछले 12 वर्षो से बेड पर अपाहिज पड़ा था उसकी सोनू सूद ने मदद की जिसकी बदौलत अब वर्षों बाद वह अपने पैरों पर चल सकेगा।

12 वर्षों से इस बीमारी से झेल रहा था अपंगता

12 वर्षों से इस बीमारी से झेल रहा था अपंगता

दरअसल छत्तीसगढ़ युवकअमन को पिछले कई वर्षों पहले रीढ़ की हड्डी में बीमारी से ग्रसित था। जिसके चलते पिछले 12 वर्षों से अमन बिस्‍तर पर ही पड़ा था। बेहद गरीब परिवार के अमन के आटो ड्राइवर पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो उसका ऑपरेशन करवा सके। अमन का पूरा परिवार छोटे से किराए के घर में रहता है पिता भी ऑटो किराए पर लेकर चलाते हैं।आटो चला कर जो भी कमाई होती है उनके परिवार दो जून की रोटी ही नसीब हो पा रही है। अमन के डाक्‍टरों ने बताया था कि अमन ऑपरेशन के बाद बिलकुल ठीक हो सकता हैं लेकिन अमन के पिता चाह कर भी अपने बेटे का इलाज नहीं करवा पा रहे थे।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

सोनू सूद की बदौलत अमन को मिली नई जिंदगी

सोनू सूद की बदौलत अमन को मिली नई जिंदगी

एक्‍टर सोनू सूद जिन्‍होंने अभी तक कई मजबूर इंसानों की मदद करके उनकी जिंदगी खुशहाल बनाई। लॉकडाउन में मजबूरों की मदद करने का जो सिलसिला शुरू किया था वो अभी भी जारी है। अमन के बारे में जब सोनू सूद को पता चला तो उन्‍होंने इस 12 सालों से अपंगता झेल रहे युवक की मदद की। सोनू सूद की मदद से करनाल स्थित विर्क हॉस्पिटल में अमन की न्‍यूरो सर्जरी करवाई। अमन का ऑपरेशन करने वाले इस अस्‍पताल के सर्जन डाक्‍टर अश्‍वनी ने भी अपने इस मरीज की खूब मदद कर रहे हैं। अमन को सोनू सूद की मदद से 12 सालों बाद नई जिंदगी मिल रही है। डाक्‍टर के अनुसार सफल ऑपरेशन के बाद अमन अब अपने पैरों पर वर्षों बाद चल सकेगा।

सोनू सूद की मदद से अमन के चेहरे पर लौटी मुस्‍कान, इस डाक्‍टर ने किया ऑपरेशन

सोनू सूद की मदद से अमन के चेहरे पर लौटी मुस्‍कान, इस डाक्‍टर ने किया ऑपरेशन

एक्‍टर सोनू सूद की मदद से विर्क हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जन डॉक्टर अश्वनी की देख रेख में इलाज हुआ, अमन की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया गया। वर्षों बाद अपने पैर पर खड़े होने की खुशी अमन के चेहरे पर साफ झलक रही है। बता दें अमन का ऑपरेशन करने वाले डाक्‍टर अश्‍विनी इस विधि से 1 हजार सिर ओर रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कर चुके है। डाक्‍टर अश्विनी स्‍वयं को भाग्यशाली मानते हैं कि सोनू सूद के कारण उन्हें ऐसे लोगों की मदद का मौका मिला जिन्हें मदद की सख्त जरूरत थी। सोनू सूद की टीम को पता चलने के बाद उन्‍होंने अमक सक्‍सेज ऑपरेशन हो इसलिए उन्‍होंने डाक्‍टर अश्विनी से संपर्क किया और अमन का ऑपरेशन करवाया।

Comments
English summary
Sonu Sood changed young man's life, will stand on his feet after 12 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X