क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2004 को मत भूलिए- बीजेपी पर सोनिया का तंज

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कांग्रेस नेता और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजेय नहीं हैं। उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद सोनिया ने ये दावा किया है। उन्होंने 15 साल पहले की परिस्थितियों का हवाला देते हुए मीडिया के लोगों से कहा कि उन्हें 2004 को नहीं भूलना चाहिए। गौरतलब है कि तब बीजेपी की जीत की संभावनाएं जताई गई थीं, लेकिन सरकार कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए की बनी थी।

sonia to bjp- Dont forget 2004

दरअसल अपने बेटे राहुल गांधी के साथ नामांकन दाखिल कर निकलीं सोनिया से जब मीडिया ने पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि मोदी अजेय हैं? इसपर कांग्रेस अध्यक्ष की मां ने कहा कि, "हर्गिज नहीं, हर्गिज नहीं। 2004 को मत भूलिए।" उन्होंने कहा कि, "2004 में वाजपेयी जी अजेय लगते थे, लेकिन हम जीते।"

इसी दौरान राहुल गांधी ने कहना शुरू कर दिया, "भारतीय इतिहास में ऐसे अनेकों लोग हुए हैं, जो अपने घमंड के चलते खुद को अजेय समझ लेते थे, वे ये सोचते थे कि वो भारत की जनता से बड़े हैं। लेकिन, उन्हें पता नहीं था कि जनता से बड़ा कोई भी नहीं है। मोदी जी की अजेयता इस चुनाव में खुलकर सामने आ जाएगा।"

दरअसल, 1996,1998 और 1999 की जीत के बाद अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार इंडिया 'शाइनिंग' कैंपेने के बावजूद 2004 के चुनावों में हार गई थी। जबकि, उस चुनाव में उनके गठबंधन की जीत की भविष्यवाणियां हो रही थी। उस चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों के कुछ नेता सोनिया को पीएम बनाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने विदेशी मूल को लेकर विरोध के चलते मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया था।

सोनिया गांधी लगातार 2004 से रायबरेली से चुनाव जीत रही हैं और वहां से यह उनका चौथा नामांकन है। 2004 में उन्होंने अमेठी सीट अपने बेटे राहुल के लिए छोड़ने के बाद रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया था। गुरुवार को नामांकन से पहले वो विस्तार से एक पूजा पर बैठीं, इस दौरान राहुल और प्रियंका भी उनके साथ थे। बाद में उन्होंने एक रोड शो भी किया।

इसे भी पढ़ें- अमेठी में राहुल गांधी के सिर पर सात बार लेजर से टार्गेट किया गया, स्नीपर रायफल होने का शक: कांग्रेसइसे भी पढ़ें- अमेठी में राहुल गांधी के सिर पर सात बार लेजर से टार्गेट किया गया, स्नीपर रायफल होने का शक: कांग्रेस

English summary
sonia to bjp- Don't forget 2004
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X