क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फोर्ब्‍स की 100 शक्तिशाली महिलाओं की लिस्‍ट से सोनिया गांधी बाहर

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 16 मई को यूपीए की चेयरपर्सन और कांग्रेस अध्‍यक्षा सोनिया गांधी के लिए चुनावी नतीजे बुरे लेकर आई और कुछ ही दिनों बाद उनके लिए एक और बुरी खबर आई गई। यह खबर ऐसी है जिसे पचा पाना सोनिया गांधी के लिए काफी मुश्किल होगा।

फोर्ब्‍स की ओर से दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की जो लिस्‍ट जारी की गई है, उससे सोनिया गांधी को बाहर कर दिया गया है। पिछले वर्ष सोनिया गांधी को दुनिया की नौंवी सबसे शक्तिशाली महिला के तौर पर इस लिस्‍ट में जगह मिली थी।

फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेयरमैन अरुंधती भट्टाचार्या को 36वां, आईसीआईसीआई की सीईओ चंदा कोचर को 43वां और बायोकॉन की चेयरमैन किरन मजूमदार शॉ को 92वां स्‍थान हासिल हुआ है।

वहीं जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल को इस लिस्‍ट में पहला स्‍थान मिला है। लंदन के प्रतिष्ठित न्‍यूजपेपर द संडे टाइम्‍स की ओर से यह जानकारी दी गई है।

आगे की स्‍लाइड्स में मिलिए उन टॉप 10 महिलाओं से जिन्‍होंने इस लिस्‍ट में अपना स्‍थान सुरक्षित किया है।

मिली अरुंधति को एंट्री

मिली अरुंधति को एंट्री

फोर्ब्‍स की इस लिस्‍ट में पिछले वर्ष नौंवे स्‍थान पर अपना स्‍थान पक्‍का करने वाली सोनिया का जिक्र लिस्‍ट में कहीं नहीं है। वहीं एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति रॉय को 36वां स्‍थान हासिल हुआ है।

आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ

आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ

आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर को 43वां स्‍थान हासिल हुआ है। 47 वर्षीय चंदा ने मई 2009 में आईसीआईसीआई बैंक की कमान संभाली थी।

92वां स्‍थान

92वां स्‍थान

फोर्ब्‍स की इस लिस्‍ट में बायोकॉन की सीएमडी किरन मजूमदार को लिस्‍ट में 92वां स्‍थान हासिल हुआ है।

पहले स्‍थान पर काबिल

पहले स्‍थान पर काबिल

जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल को फोर्ब्‍स ने इस लिस्‍ट में पहले नंबर पर रखा है। यह लगातार नौंवा मौका है जब वह उन्‍हें यह उपलब्धि हासिल हुई है।

मिला दूसरा स्‍थान

मिला दूसरा स्‍थान

अमेरिका के फेडरल रिजर्व बैंक की प्रमुख जेनेट येलेन को फोर्ब्‍स ने 100 महिलाओं की सूची में नंबर दो स्‍थान पर रखा है। जेनेट ने छह जनवरी 2014 को अपनी जिम्‍मेदारी संभाली थी।

तीसरे स्‍थान पर

तीसरे स्‍थान पर

बिल गेट्स की पत्‍नी, बिजनेसवूमन और समाज सेविका 49 वर्षीय मिलिंडा इस लिस्‍ट में नौंवे स्‍थान पर काबिज हैं। मिलिंडा शिक्षा के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से सक्रिय हैं।

ब्राजील की राष्‍ट्रपति

ब्राजील की राष्‍ट्रपति

ब्राजील की पहली महिला यानी वहां की राष्‍ट्रपति डिलमा राउस्‍सेफ को फोर्ब्‍स ने इस वर्ष की अपनी लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर रखा है। डिलमा, ब्राजील की 36वीं राष्‍ट्रपति हैं और वह जनवरी 2011 से अपनी जिम्‍मेदारी को संभाले हुए हैं।

पांचवे स्‍थान पर

पांचवे स्‍थान पर

अंतराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्‍टीन लेगार्ड को इस लिस्‍ट में पांचवा स्‍थान हासिल हुआ है। क्रिस्‍टीन ने पांच जुलाई 2011 को बतौर आईएमएफ प्रमुख अपना पदभार संभाला था।

छठवां स्‍थान

छठवां स्‍थान

वर्ष 2016 में होने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों तैयारी में जुटी और पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्‍नी हिलेरी क्लिंटन को फिर से फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में जगह हासिल हुई है। अमेरिका की पूर्व विदेश सचिव रह चुकी 66 वर्षीय हिलेरी इस लिस्‍ट में छठवें स्‍थान पर हासिल हैं।

जनरल मोटर्स की सीईओ

जनरल मोटर्स की सीईओ

फोर्ब्‍स की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्‍ट में सांतवें स्‍थान पर मौजूद हैं मैरी बारा। मैरी दुनिया की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी जनरल मोटर्स की सीईओ हैं और उनकी उम्र 52 वर्ष है।

आंठवें स्‍थान पर

आंठवें स्‍थान पर

लिस्‍ट में अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की पत्‍नी मिशेल ओबामा को आंठवां स्‍थान हासिल हुआ है। मिशेल पिछले वर्ष भी इस लिस्‍ट का हिस्‍सा थीं।

फेसबुक की सीओओ

फेसबुक की सीओओ

गूगल की पूर्व वाइस प्रेसीडेंट और वर्तमान में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की 44 वर्षीय सीओओ शेरिल सैंडबर्ग फोर्ब्‍स की लिस्‍ट में नौंवे स्‍थान पर हैं। इसके अलावा उन्‍हें टाइम मैगजीन ने भी अपनी100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्‍ट में रखा था।

आईबीएम की सीईओ

आईबीएम की सीईओ

दुनिया की मशहूर कंपनी आईबीएम की सीईओ वर्जिनिया रोमेट्टी को फोर्ब्‍स की इस लिस्‍ट में 10वां स्‍थान हासिल हुआ है। 56 व र्षीय वर्जिनिया ने जनवरी 2012 में आईबीएम की कमान संभाली थी।

Comments
English summary
UPA chairperson Sonia Gandhi out from Forbes 100 powerful women list of 2014. SBI's Chairman Arundhati Roy, Biocon CMD Kiran Majumdar Shaw has made their names in this list.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X