क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने को लेकर सोनिया गांधी के घर इन नेताओं के साथ बड़ी बैठक

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र में सरकार बनने में जैसे-जैसे देरी हो रही है राजनीति में भी उतनी तरह की चीजें सामने आ रही है। इस बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल और एके एंटनी शामिल हैं। बता दें कि यहीं वो नेता हैं जो लगातार एनसीपी के साथ संपर्क में बने हुए हैं और सरकार गठन पर बात कर रहे हैं. सोमवार को शरद पवार ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने को कर सोनिया गांधी के घर इन नेताओं के साथ बड़ी बैठक

आपको बता दें कि कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के बीच आज होने वाली बैठक टल गई है। एनसीपी नेताओं का कहना है कि आज कांग्रेस के कई नेता इंदिरा गांधी से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, ऐसे में जो बैठक आज होनी थी अब वह कल होगी। शरद पवार और सोनिया गांधी की बैठक में ये फैसला हुआ था कि दोनों पार्टियों के नेता बैठक में बात कर आगे की रणनीति तय करेंगे।

मालूम हो कि गठबंधन सरकार बनाने की कोशिशों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। हालांकि, इसके बाद भी सरकार गठन पर कोई फैसला नहीं हो सका। करीब 50 मिनट की मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष से सरकार के गठन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। हमने राज्य में राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा की। कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की जल्द बैठक होगी, इसमें स्थिति का जायजा लिया जाएगा। मुलाकात के फौरन बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि दोनों पार्टियों के नेता आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

Comments
English summary
Sonia Gandhi meets party leaders Ahmed Patel, AK Antony and Mallikarjun Kharge to discuss political situation in Maharashtra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X