क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Paytm संस्थापक से करोड़ों की फिरौती मांगने की आरोपी सोनिया धवन ने दोबारा ज्वाइन की कंपनी, जानिए पूरी कहानी

Google Oneindia News

नोएडा। Paytm के संस्‍थापक विजय शेखर शर्मा से फिरौती मांगने की आरोपी सोनिया धवन ने इस हफ्ते के शुरुआत में फिर से पेटीएम ज्‍वाइन कर लिया है। इकॉनमिक टाइम्स ने कंपनी के सूत्रों के हवाले से यह खबर छापी है। आपको बता दें कि सोनिया पर विजय शेखर शर्मा से 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का आरोप था। पुलिस ने इस मामले के तीन आरोपियों को हिरासत में लिया था। गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में सोनिया धवन भी थीं। दो हफ्ते पहले ही सोनिया को इलाहाबाद हाईकोर्ट से इस मामले में जमानत मिली थी। सोनिया, विजय शेखर की निजी सहायक के रूप में पेटीएम कंपनी में काम करती थी।

सोनिया के वकील का दावा- शेयर बेचने का था दवाब

सोनिया के वकील का दावा- शेयर बेचने का था दवाब

सोनिया के वकील प्रशांत त्रिपाठी का कहना है कि पिछले कुछ समय से कंपनी के मालिक दबाव डाल रहे थे कि वो कंपनी के शेयर उन्हें बेच दे। सोनिया को फंसाया गया है। वकील ने मनी कंट्रोल वेबसाइट से कहा, "सोनिया और उसके पति रूपक को 22 सितंबर को एक कॉल आई। जिसमें उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग की गई। दो दिन बाद ही विजय शेखऱ शर्मा को वैसी कॉल मिली। धवन के एक भाई कहते हैं कि उन्हें फंसाया गया है और उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई है।"

 कैसे मामूली कर्मचारी से Paytm में बड़े पोस्‍ट पर पहुंची सोनिया

कैसे मामूली कर्मचारी से Paytm में बड़े पोस्‍ट पर पहुंची सोनिया

सोनिया धवन कभी एक अखबार में साधारण कर्मचारी हुआ करती थी, लेकिन पेटीएम पहुंचते ही उसकी किस्मत बदल गई और वह आठ वर्ष की छोटी सी अवधि में कंपनी की उपाध्यक्ष पद पर पहुंच गई। बताया जाता है कि सोनिया धवन विजय शेखर से जुड़ने से पहले अंग्रेजी अखबार समूह में बिजनेस ऑपरेशन मैनेजर के पद पर थी। इसी दौरान वह पेटीएम वन 97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड के मालिक विजय शेखर शर्मा के संपर्क में आई। इसके बाद वह कंपनी में सेकेंडरी मीडिया कांट्रेक्ट के पद पर पेटीएम में आई।

हर बिजनेस डील में जाती थी सोनिया धवन

हर बिजनेस डील में जाती थी सोनिया धवन

विजय शेखर शर्मा की हर बिजनेस डील में सोनिया धवन जाया करती थी। आए दिन वह सिंगापुर, हांगकांग व बेंगलुरु का ट्रिप करती थीं। चीन की सबसे बड़ी कंपनी अलीबाबा को पेटीएम के संपर्क में लाने में सोनिया धवन की अहम भूमिका बताई जाती थी

सुर्खियों में रहने का था शौक

सुर्खियों में रहने का था शौक

सोनिया को मीडिया की सुर्खियों में बने रहने का उसको बहुत शौक था। यही वजह है कि मीडिया में प्रत्येक खबर के प्रकाशन भी उसकी अनुमति के बिना नहीं होता था।

Read Also- भाजपा कार्यालय में निरहुआ को बैठने के लिए नहीं मिली कुर्सी, लोग बोले- 'ये असली चौकीदार है'Read Also- भाजपा कार्यालय में निरहुआ को बैठने के लिए नहीं मिली कुर्सी, लोग बोले- 'ये असली चौकीदार है'

Comments
English summary
Sonia Dhawan, Accused in Extortion Bid Against Paytm Founder, Rejoins Company.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X