क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल मीडिया ट्रोल को लेकर झलका सोनम कपूर का दर्द, कहा - रेप धमकियां मिलती हैं तो हर्ट होती हूं

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स का आए दिन कोई ना कोई वीडियो, फोटो या फिर कोई बयान वायरल होता रहता है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर कई बार वे ट्रोल के शिकार हो जाते हैं। बॉडी-शेमिंग से लेकर नाम-पुकार तक, बॉलीवुड सितारों को बहुत नफरत का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब बॉलीवुड सितारों ने इस सबसे निकलने का तरीका सीख लिया है। वह ना सिर्फ ऐसे ट्रोल के पटलकर जवाब दे रहे हैं बल्कि दूसरों के लिए भी स्टैंड ले रहे हैं।

मैं ऐसी चीजों (ट्रोल) से प्रभावित होती हूं

मैं ऐसी चीजों (ट्रोल) से प्रभावित होती हूं

सोशल ट्रोल को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बेवाकी से इस पर अपनी राय रखी। सोनन कपूर ने कहा कि, मैं ऐसी चीजों (ट्रोल) से प्रभावित होती हूं। मैं मोटी चमड़ी वाली इंसान नहीं हूं। हर किसी को दर्द होता है। खासकर तब जब सोशल मीडिया पर नफरत, नकारात्मकता, यौन हमले की धमकी, हत्या की धमकी दी जाती है। आप जानते हैं कि ये आपके परिवार पर हमला करते हैं। बहुत बुरा लगता है। मुझे भी सचमुच बुरा लगता है।

जब धमकी मिलती है तो दर्द होता है: सोनम कपूर

जब धमकी मिलती है तो दर्द होता है: सोनम कपूर

सोनम ने कहा कि, जब आप ऑनलाइन होते हैं या किसी पोर्टल पर जाते हैं। वहां आप ऐसे कमेंट देखते हैं। उन्हें (ट्रोल को) वहां रोकने वाला कोई नहीं होता है। यह लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है। सोनम का कहना है कि यह मेरी समस्या नहीं है कि सोशल मीडिया पर नकारात्मकता, धमकी और डर है। यह उन लोगों का कर्म है। आप जानते हैं कि आपकी जिंदगी बैंक बैलेंस की तरह होती है। अगर आप कुछ नकारात्मक करते हैं तो यह आपके पास दोगुना होकर वापस लौटता है।

'ऐसे लोगों के लिए आपके मन में दया का भाव होना चाहिए'

'ऐसे लोगों के लिए आपके मन में दया का भाव होना चाहिए'

सोनम ने कहा कि, आप के साथ कुछ ज्यादा बुरा हो सकता है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि उनकी जिंदगी कितनी छोटी और दयनीय होती है कि वे लोग ऐसा काम करते हैं। ऐसे लोगों के लिए आपके मन में दया का भाव होना चाहिए। ईमानदारी से कहूं, बहुत विचार-विमर्श के बाद और हर बात पर प्रतिक्रिया करने के बाद, मुझे इन लोगों के लिए बुरा महसूस होना कुछ सालों से बंद हो गया है। मैं मेरी ज़िन्दगी बहुत अच्छी है। मैं इन लोगों को कैसे आंक सकती हूँ?

ट्विटर पर PM मोदी ने इस महिला को किया फॉलो, तो पाक हैकर्स ने हैक कर दिया अकाउंटट्विटर पर PM मोदी ने इस महिला को किया फॉलो, तो पाक हैकर्स ने हैक कर दिया अकाउंट

Comments
English summary
Sonam Kapoor on social media trolls, everybody gets hurt you know especially when there’s hate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X