क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई पुलिस की फटकार पर जवाब देकर ट्रोल हुई सोनम कपूर, यूजर्स बोले- 'तुम एलिजाबेथ हो क्या'

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर, उनके को स्टार दलकीर सलमान और मुंबई पुलिस के बीच सोशल मीडिया पर जमकर तकरार हुई। हालांकि बाद में सोनम कपूर ने मुंबई पुलिस की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद भी कहा। मामला ये है कि कल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें सोनम कपूर और दुलकेर सलमान के साथ गाड़ी में बैठी हुई नजर आ रही हैं । दुलकेर ,ड्राइविंग सीट पर हैं और हाथ में मोबाइल लिए हुए हैं। ये वीडियो सोनम कपूर के हाथ से बना हुआ प्रतीत होता है। इस मौके पर मुंबई पुलिस में सोनम कपूर को उनकी भाषा में ट्वीट कर कहा कि इस प्रकार लापरवाही से गाड़ी चलाना वाकई विचित्र है। जानिए क्‍या लिखा मुंबई पुलिस ने और फिर क्‍या जवाब दिया सोनम कपूर ने

मुंबई पुलिस ने लिखा हम इस तरह का स्‍टंट रील लाइफ में भी नहीं देखना चाहते

मुंबई पुलिस ने लिखा हम इस तरह का स्‍टंट रील लाइफ में भी नहीं देखना चाहते

सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस ने लिखा है,'सोनम कपूर हम आपसे सहमत हैं। गाड़ी चलाते वक्त इस प्रकार का स्टंट करना सही में विचित्र है। इसके जरिए आप दूसरों का भी जीवन खतरे में डालती हैं। हम इस प्रकार का स्टंट रील लाइफ में भी नहीं देखना चाहते।'

सोनम तुरंत सलमान के बचाव में आईं और कहा

सोनम ने तुरंत 'द जोया फैक्टर' के अपने सहकलाकार दलकीर सलमान का बचाव किया। उन्होंने कहा कि हम गाड़ी नहीं चला रहे थे। हम एक ट्रक से बंधे हुए थे, जो चल रहा था, लेकिन मुझे खुशी है कि आप लोग चिंतित हैं। मुझे उम्मीद है और मुझे पता है कि आप नियमित रूप से भी समान रुचि दिखाते हैं। देखभाल रखने के लिए धन्यवाद।

इसपर मुंबई पुलिस ने दिया जवाब और ट्रोल हो गईं सोनम कपूर

इस पर मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर सोनम कपूर को जवाब देते हुए लिखा, "हमारे लिए, कोई मुम्बईकर ‘रेगुलर' नहीं हैं, सभी ‘स्पेशल' हैं! और हम सभी के बारे में भी उतने ही चिंतित हैं।" इसके बाद फैंस ने भी सोनम कपूर को आड़े हाथों लिया और उनका ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "अगर अनिल कपूर तुम्हारे पिता नहीं होते तो तुम्हे कोई नहीं जानता।" एक यूजर ने लिखा, "रेगुलर तो मैडम ने ऐसे लिखा है जैसे एलिजाबेथ हो।"

क्‍या कहा दलकीर ने

दलकीर सलमान ने भी ट्वीट किया कि ट्वीट करने से पहले तथ्य जांचे जाते तो मैं इसकी सराहना करता। वास्तव में मुंबई पुलिस ने शूट के दौरान इजाजत और यातायात प्रबंधन के साथ हमारी मदद की और उस पूरे वक्त वह वहां मौजूद थी।

Comments
English summary
Mumbai police and Bollywood actor Sonam Kapoor Ahuja were engaged in small twitter row Friday after the cops, wrongly, criticised the actor’s co-star Dulquer Salmaan for “trying stunt while driving”.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X