क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोनाली बेंद्रे को 'हाईग्रेड कैंसर', इन सितारों ने भी लड़ी है इस गंभीर रोग से जंग

Google Oneindia News

मुंबई। अभी बॉलीवुड मशहूर अभिनेता इरफान खान के बीमार होने से ही दुखी था कि बुधवार को उसके इस दुख में और इजाफा तब हो गया जब हिंदी सिनेमा की खूबसूरत और दिलकश अदाकारा सोनाली बेंद्रे ने ट्विटर पर ये लिखा कि वो 'हाईग्रेड कैंसर' से पीड़ित हैं और अपने इलाज के लिए वो इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं, 43 साल की नैसर्गिक सुंदरता की मालकिन सोनाली बेंद्रे की इस खबर को सुनकर हर कोई सकते में रह गया, केवल बॉलीवुड जगत ही नहीं बल्कि आम से लेकर खास तक सोनाली के लिए जल्दी से ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

 सोनाली बेंद्रे को 'हाईग्रेड कैंसर' ....

सोनाली बेंद्रे को 'हाईग्रेड कैंसर' ....

'कैंसर' का नाम सुनते ही हर किसी के मन में डर पैदा हो जाता है लेकिन अपने चारों ओर अगर हम गौर फरमाएंगे तो हमारे बीच ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने ना केवल इस गंभीर बीमारी से सफलता पूर्वक जंग लड़ी बल्कि इस जंग में विजयी भी हुए और आज खुशी और जोश के साथ अपनी लाइफ भी जी रहे हैं इसलिए सोशल मीडिया पर सोनाली के लिए दुआएं करने वालों ने सोनाली को भी कहा कि वो हिम्मत ना हारें, वो भी इस जंग में सफल होंगी।

<strong>यह भी पढ़ें: अपनी सुंदरता से सोनाली ने बॉलीवुड को बनाया था दीवाना, इस कारण विवादों में आया था नाम</strong>यह भी पढ़ें: अपनी सुंदरता से सोनाली ने बॉलीवुड को बनाया था दीवाना, इस कारण विवादों में आया था नाम

आइए एक नजर डालते हैं उन महान हस्तियों पर जो कहलाते हैं Real Fighters...

लीजा रे

लीजा रे

फिल्म 'कसूर' जैसी बोल्ड फिल्म से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली अभिनेत्री लीजा रे साल 2009 में कैंसर से पीड़ित थीं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बड़ी ही बहादुरी से इस जंग का सामना किया और वो कामयाब हुईं, उन्होंने ठीक होने के बाद शादी की और अपने करियर की दोबारा शुरुआत की, वो अक्सर सोशल इवेंट में नजर आती हैं।

मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला

बॉलीवुड की ILU-ILU गर्ल मनीषा कोइराला को कैंसर है, ये बात साल 2012 में सामने आई थी, जिसने भारत से लेकर नेपाल तक को हिलाकर रख दिया था। अपनी निजी जिंदगी से बेहद खफा मनीषा ने इस रोग से जमकर जंग लड़ी और साल 2014 में वो पूरी तरह से ठीक हो गईं। उन्होंने वापस अपने करियर को दिशा देने की कोशिश की और हाल ही में रिलीज हुई 'संजू' फिल्म में नरगिस दत्त का रोल निभाकर उन्होंने साबित किया कि मनीषा में अभी काफी दम है।

मुमताज

मुमताज

हिंदी सिनेमा की कामयाब, ग्लैमरस अभिनेत्री मुमताज भी इस भयंकर रोग का शिकार हो चुकी हैं लेकिन मुमताज ने भी इस रोग के आगे घुटने नहीं टेके और वो इस रोग से मुक्ति पा चुकी हैं और अपने परिवार संग जीवन का आनंद ले रही हैं।

अनुराग बासु

अनुराग बासु

साल 2004 में बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग बासु को ब्लड कैंसर हो गया था हालांकि वह इससे हारे नहीं और पूरे 3 साल तक केमोथैरपी कराकर वो रोग मुक्त हुए आपको बता दें कि सोनाली बेद्रें ने अनुराग बसु के साथ ही India's Best Dramebaaz को होस्ट किया है।

युवराज सिंह

युवराज सिंह

भारत के मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह को भी कैंसर है, ये बात साल 2012 में सामने आई थी लेकिन युवी ने हिम्मत नहीं हारी और वो इस जंग में विजयी हुए, युवराज की जिंदगी एक खुली किताब है, जिसे देखकर हर कोई उनकी शक्ति, जिंदादिली का अंदाजा लगा सकता है। युवराज ने कैंसर से मुक्त होने के बाद क्रिकेट में वापसी की, उन्होंने शादी की और अब वो अपने पूरे परिवार संग सुखी पूर्वक जीवन बीता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को हुआ कैंसर, कहा- 'मैं इससे लड़ रही हूं'यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को हुआ कैंसर, कहा- 'मैं इससे लड़ रही हूं'

Comments
English summary
Bollywood actor Sonali Bendre, who has been diagnosed with high-grade cancer, has been receiving wishes of a speedy recovery from all over the world. Here are 5 bravehearts who have taken up the fight.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X