क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैंसर के बाद एक साल में इतनी बदल गईं सोनाली बेंद्रे , फोटो शेयर करके खुद बयां किया- हाल ए दिल

Google Oneindia News

मुंबई। हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल सोनाली बेंद्रे ने 4 जुलाई 2018 को एक पोस्ट के जरिए अपने कैंसर के बारे में लोगों को बताया था, सोनाली ने इमोशनल पोस्ट के जरिए अपने सभी चाहने वालों को लिखा था कि वो न्यूयार्क में हाईग्रेड कैंसर का इलाज करा रही है,ये खबर आग की तरह फैली थी लेकिन सोनाली की हिम्मत, घरवालों को सपोर्ट और ऊपर वाले की कृपा से सोनाली ने रोग का सामना किया और आज वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

सोनाली बेंद्रे ने शेयर की तस्वीर

सोनाली बेंद्रे ने शेयर की तस्वीर

इस घटना के एक साल बाद बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को धन्यवाद किया है, इस तस्वीर के जरिए सोनाली ने फैंस को बीमारी के दौरान उनका सपोर्ट करने और उनकी हिम्मत बढ़ाने के लिए आभार जताया है।

यह पढ़ें: सीतारमण के बजट में शामिल हुआ CM नीतीश का खास IDEA, कैसे?

सोनाली ने लिखी भावुक पोस्ट

सोनाली ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि अपने दर्द के के जरिए मजबूत रहें...उनसे फूल उगाएं..आपने मेरी मदद की है...इसलिए अब मेरे अंदर से फूलों को निकालें..खूबसूरती से खिलें..बहुत जोर से...कोमलता से खिलें...खैर जब भी आपको जरूरत हो...बस फूल की तरह खिलें. @रूपी कौर एक साल हो गए हैं...मैं बता नहीं सकती कि आप सभी कितने महत्वपूर्ण हैं...थैंक्यू मुझे इससे निकालने के लिए और मेरी मदद के लिए..'

मराठी बाला हैं सोनाली बेंद्रे

मराठी बाला हैं सोनाली बेंद्रे

आपको बता दें कि हिंदी सिनेमा की दिलकश अदाकारा सोनाली तेलुगु, तमिल, मराठी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, 1 जनवरी, 1975 को मराठी परिवार में जन्मीं सोनाली की शुरुआती पढ़ाई बेंगलुरू में सरकारी स्कूल केंद्रीय विद्यालय में हुई है। इसके बाद उन्होंने ठाणे के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल और देहरादून के वेलहम गर्ल्स स्कूल से आगे की पढ़ाई की। एक्टिंग में कदम रखने से पहले सोनाली मॉडलिंग किया करती थीं। 'स्टार डस्ट टैलेंट सर्च' में शामिल होने के बाद सोनाली मुंबई गईं और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों से ट्रेनिंग ली।

फिल्म 'आग' पहली हिंदी फिल्म

फिल्म 'आग' पहली हिंदी फिल्म

अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सोनाली ने 1994 में आई फिल्म 'आग' से की थी। इस फिल्म में सोनाली के साथ गोविंदा मुख्य भूमिका मे थे। ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन सोनाली को इसके लिए फिल्मफेयर और स्टार स्क्रीन अवॉर्ड से नवाजा गया। कई फिल्मों में काम करने के बाद आखिर सोनाली को वो पहचान मिल गई जिसका वो इंतजार कर रहीं थीं। 1996 में अजय देवगन के साथ आई फिल्म 'दिलजले' हिट रही। इसके बाद सोनाली 'सरफरोश', 'जख्म', 'हम साथ-साथ हैं' और 'डूप्लीकेट' जैसी फिल्मों में नजर आईं। 'हम साथ-साथ हैं' और 'सरफरोश' में निभाया गया उनका किरदार आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है।

 'अजीब दास्तां है ये'

'अजीब दास्तां है ये'

एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद सोनाली ने टीवी का रुख किया। सोनाली ने टेलीविजन पर कई रियलिटी शो होस्ट किए हैं और कई में जज की भूमिका निभाई है। सोनाली का पहला टेलीविजन सीरियल 'अजीब दास्तां है ये' था जिनमें उनके साथ अपूर्व अग्निहोत्री थे।

निर्देशक गोल्डी बहल से शादी की

सोनाली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में निर्देशक गोल्डी बहल से शादी की थी। तीन साल बाद 11 अगस्त 2005 को सोनाली ने बेटे रणवीर को जन्म दिया। एक्टिंग और डांसिंग के अलावा सोनाली राइटिंग में भी काफी अच्छी हैं। उन्होंने 'द मॉडर्न गुरुकुल 'नाम से किताब भी लिखी है।

यह पढ़ें: Union Budget 2019: सस्ते लोन से लेकर ओवरड्राफ्ट तक महिलाओं के लिए निर्मला दीदी ने किए बड़े ऐलान यह पढ़ें: Union Budget 2019: सस्ते लोन से लेकर ओवरड्राफ्ट तक महिलाओं के लिए निर्मला दीदी ने किए बड़े ऐलान

Comments
English summary
Sonali Bendre took to Instagram to share a picture of her "new normal" and thanked fans for helping her get through this difficult phase.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X