क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

12 साल के बेटे को सोनाली ने इस तरह बताई कैंसर की बात, बोलीं- 'मेरी मजबूती बन गया है वो'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में मेटास्टेटिक कैंसर का इलाज करवा रही हैं। इस दौरान उनका ध्यान रखने के लिए साथ में पूरा परिवार मौजूद है। सोनाली का 12 साल का बेटा रणवीर भी उनके साथ न्यूयॉर्क में ही है।

Google Oneindia News
Sonali Bendre

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में मेटास्टेटिक कैंसर का इलाज करवा रही हैं। इस दौरान उनका ध्यान रखने के लिए साथ में पूरा परिवार मौजूद है। सोनाली का 12 साल का बेटा रणवीर भी उनके साथ न्यूयॉर्क में ही है। 12 साल के बेटे को अपनी कैंसर की बीमारी के बारे में सोनाली ने कैसे बताया और कैसे उनका बेटा इस मुश्किल घड़ी में उनकी मजबूती, इन सब के बारे में एक्ट्रेस ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर बताया है। मां और बच्चे, दोनों के लिए ही ये काफी मुश्किल घड़ी थी।

बेटे को इस तरह दी कैंसर की खबर

बेटे को इस तरह दी कैंसर की खबर

इस मुश्किल घड़ी में सोनाली बेंद्रे का परिवार ढाल की तरह उनके साथ खड़ा है। न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहीं सोनाली के साथ इस वक्त उनका 12 साल का बेटा भी मौजूद है, जो उनकी खास देखभाल कर रह है। अपने बेटे को लेकर सोनाली ने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, '12 साल 11 महीने और 8 दिन पहले जब रणवीर पैदा हुआ था, तभी से उसने मेरे दिल पर राज करना शुरू कर दिया था। उस दिन के बाद से उसकी खुशी और देखभाल ही मेरे और गोल्डी के जीवन का केंद्र बन गया। इसलिए जब कैंसर के बारे में पता चला, तो सबसे बड़ी मुश्किल थी कि हम उसे क्या और कैसे बताएंगे।'

VIDEO: कैंसर के इलाज के लिए सोनाली बेंद्रे को कटवाने पड़े बाल, वीडियो में दिखीं भावुकVIDEO: कैंसर के इलाज के लिए सोनाली बेंद्रे को कटवाने पड़े बाल, वीडियो में दिखीं भावुक

सोनाली का खास खयाल रख रहा है बेटा

सोनाली ने आगे लिखा, 'हम जितना उसे सुरक्षित रखना चाहते थे, उतना ही जरूरी उसे सच बताना भी था। हम हमेशा से उसके साथ ओपन रहे हैं और इस बार भी ऐसा ही करना था। उसने इस खबर को बहुत ही मैच्योर ढंग से लिया। रणवीर अब मेरी मजबूती बन गया है। कई मामलों में तो वो मेरा ही पेरेंट बन गया है। मुझे बता रहा कि मुझे कब क्या करना है।' सोनाली ने कहा कि इस तरह की परिस्थितियों में बच्चों को शामिल करना जरूरी है।

हाईग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर से जूझ रहीं हैं सोनाली

हाईग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर से जूझ रहीं हैं सोनाली

'उन्हें शामिल करना और उनके साथ समय बिताना बेहद जरूरी है। उन्हें दुख और दर्द से बचाने के चक्कर में कहीं हम उनका उल्टा न कर बैठें। मैं फिलहाल रणवीर के साथ समय बिता रही हूं, जब तक उसकी गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं। उसकी शरारतें मुझे उबरने में मदद कर रही हैं और आज हम एक-दूसरे की मजबूती बन गए हैं।' सोनाली ने 4 जुलाई को अपनी बीमारी की खबर से सभी को चौंका दिया था। सोनाली ने बताया था कि उन्हें हाईग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर है, जिसका इलाज न्यूयॉर्क में चल रहा है।

ये भी पढ़ें: अपनी खूबसूरती से सोनाली ने बॉलीवुड को बनाया था दीवाना, इस कारण विवादों में आया था नाम

Comments
English summary
Sonali Bendre Pens An Emotional Post On How She Told Son Ranveer About Her Metastatic Cancer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X