क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरबाज के शो पर सोनाक्षी सिन्‍हा ने मोटी कहने वाले ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, जानिए क्‍या-क्‍या कहा

Google Oneindia News

मुंबई। सलमान खान के साथ दंबग फिल्‍म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सोनाक्षी सिन्‍हा की खूबसूरती के लाखों कायल हैं। हो भी क्‍यों न? उन्‍होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्‍में देकर खुद को साबित जो कर दिया है। लेकिन ये बात शायद ही कुछ लोगों को पता हो कि फिल्‍मों में आने के लिए सोनाक्षी ने अपना वजन घटाया था। 5 या 10 किलो नहीं पूरे 30 किलो। हालांकि बावजूद इसके वो कई बार मोटापे और बढ़े हुए वजन की वजह से ट्रोल होती हैं। सोनाक्षी ने अरबाज खान के शो क्विक हील पंच में इस बारे में खुलकर बात की। जानिए क्‍या कहना है सोनाक्षी का

लोगों को मेरी मेहनत नजर नहीं आती

लोगों को मेरी मेहनत नजर नहीं आती

सोनाक्षी ने कहा कि उन्होंने फिल्मों में आने से पहले बहुत मेहनत की थी ताकि वो नॉर्मल हो सकें, लोगों ने मेरी मेहनत और मेरा स्ट्रगल नहीं देखा है। वो मुझे अब भी मोटा और ओवरवेट कहते हैं। वहीं एक यूजर ने उन्हें शादी करके सेटल होने की सलाह दी थी। इस पर सोनाक्षी ने कहा जिन्हें लाइफ में कुछ करना नहीं होता है वही दूसरों को यह सलाह देते हैं। सोनाक्षी ने कहा- 'मतलब लाइफ का हल है कि शादी करो और सेटल हो जाओ। कुछ करना नहीं है लाइफ में और जो कर रहे हैं उनको भी बोलो कि शादी करो और सेटल हो जाओ। मतलब क्या?'

कोई सामने कहे तो मुक्‍का मार दूं

कोई सामने कहे तो मुक्‍का मार दूं

सोशल मीडिया पर अपने लिए किये गए तीखी टिपण्णी को पढ़कर सोनाक्षी ने कहा-"पहले मैं इन्हें पढ़ती थी और सोचती थी कि लोग कैसे ऐसी बातें बोल देते हैं क्योंकि अगर आप किसी के सामने ऐसी बातें नहीं बोल सकते तो ऑनलाइन ऐसी बातें बोलने की हिम्मत कहा से मिलती है। कोई आकर मुझे ये सामने बोले मैं दो मुक्के ना दे दूँ उसको।"

सोनाक्षी को है ये बीमारी

सोनाक्षी को है ये बीमारी

शो में अरबाज ने कहा कि जो लोग हमेशा फोन को अपने पास अपने हाथ में रखते हैं उन्हें 'सोशल मैडिआइटिस्ट' कह सकते हैं। इसके बाद सोनाक्षी ने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें यह बीमारी है। उनसे पूछा गया कि अगर कोई उनसे उनकी कार मांगे या उनका फोन (जो पूरी तरह चलाया जा सके) मांगे तो आप क्या देंगी? इस पर सोनाक्षी का जवाब था कार। उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं दूसरी कार ले सकती हूं लेकिन फोन में जो जानकारी है वो मुझे बहुत महंगी पड़ेगी। सोनाक्षी ने बताया कि वो बाथरूम में भी अपना फोन साथ लेकर जाती हैं। उन्हें फोन पर बात करना पसंद नहीं है, वो फोन का इस्तेमाल इंटरनेट चलाने और गाने सुनने के लिए करती हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके फोन में 16 हजार से ज्यादा तस्वीरें हैं।

Read Also- दो बच्‍चों के बाप से प्रेम कर बैठी 26 साल की युवती, कोर्ट ने सुनाया ये फैसलाRead Also- दो बच्‍चों के बाप से प्रेम कर बैठी 26 साल की युवती, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

Comments
English summary
Sonakshi Sinha on body shaming: I lost 30 kgs still people found words to say about my shape.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X