क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनु मलिक के खिलाफ यौन शोषण का केस बंद, महिला आयोग पर भड़कीं सोना, तनुश्री का मिला साथ

अनु मलिक के खिलाफ यौन शोषण का केस बंद, भड़कीं सोना, तनुश्री का मिला साथ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग के संगीतकार अनु मलिक के खिलाफ यौन शोषण का केस बंद करने पर सिंगर सोना महापात्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोना ने कहा है कि आयोग की रिपोर्ट से तो ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं शिकायतकर्ता नहीं एक अपराधी हूं। सोना ने 2018 अनु मलिक के खिलाफ में यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। राष्ट्रीय महिला आयोग ने अनु के खिलाफ पर्याप्त सुबूत न मिल पाने और शिकायतकर्ता के सामने ना को वजह बताते हुए केस बंद कर दिया है।

सोना ने आयोग की रिपोर्ट पर उठाए सवाल

सोना ने आयोग की रिपोर्ट पर उठाए सवाल

सोना मोहापात्रा ने कहा कि महिला आयोद ने केस बंद करने को लेकप जो रिपोर्ट दी है, वो ठीक नहीं है। उन्होंने लिखा है, पेरिस में एक इवेंट खत्म करने के बाद सोशल मीडिया पर ये परेशान करने वाली खबर पढ़ी। महिला आयोग की चेयरपर्सन का बयान गलत है। मैंने सहयोग किया है, और गवाहियां भी दीं। मैंने महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से इस बारे में बात करने का अनुरोध किया। मुझे अपने सभी मेल पर एक लाइन में प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं। उन्होंने मेरे, नेहा भसीन या श्वेता पंडित के साथ जुड़ने या जुड़ने का कोई प्रयास नहीं किया। जैसा मुझे कहा गया था वैसा ही किया।

मुझे अपराधी जैसा महसूस हुआ: सोना

सोना ने कहा है, महिला आयोग की रिपोर्ट ने मुझे ऐसा महसूस कराया कि मैं शिकायतकर्ता नहीं एक अपराधी है। जिस तरह से उन्होंने एक लाइन में संवाद किया, उससे मुझे डर लगा कि मैं ईमानदार हूं, यह ऐसा है जैसे मैं उनकी नजर में अपराधी थी। मैं यह सोचकर घबरा गई कि वे उन महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करेंगे, जिनके पास कोई आवाज नहीं है। महिला आयोग को कम से कम हममें से कुछ के साथ बात करने की कोशिश करनी चाहिए थी। यह कम से कम हम सिस्टम के लिए उम्मीद कर सकते हैं। यह खत्म नहीं हुआ है। मैं लड़ाई को आसानी से छोड़ने वाली नहीं हूं। यदि जरूरी हुआ तो मैं इसे अपनी चिता तक ले जाऊंगी।

दीपिका की छपाक, अजय देवगन की तान्हाजी ने आठवें दिन की कितनी कमाईदीपिका की छपाक, अजय देवगन की तान्हाजी ने आठवें दिन की कितनी कमाई

तनुश्री का भी मिला साथ

तनुश्री का भी मिला साथ

सोना महापात्रा को तनुश्री दत्ता का भी साथ मिला है। तनुश्री ने भी महिला आयोग की रिपोर्ट पर सवाल उठाया है। सोना ने दो साल पहले बचयाा था कि 2006 में एक कार्यक्रम में उनकी अनु मलिक से मुलाकात हुई। जिसके बाद अनु ने उनको काफाा दिन तक तंग किया। वो फोन करते थे और कई दूसरे तरीकों से उन्हें परेशान करते थे। मीटू अभियान के दौरान सोना ने ये खुलासा किया था।

Comments
English summary
Sona Mohapatra Slams NCW For Closing Anu Malik Sexual Harrasment case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X