क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोना मोहपात्रा ने खत लिखकर अनु मलिक पर लगाए आरोप, इंडियन आइडल के जजों को भी लताड़ा

Google Oneindia News

मुंबई। #MeToo अभियान के तहत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों पर आरोप लगे थे। आरोपियों की इस सूची में गायक अनु मलिक का नाम भी शामिल है। अब गायिका सोना मोहपात्रा ने अनु मलिक की इंडियन आइडल शो में बतौर जज वापसी पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट कर अनु मलिक पर निशाना साधा है।

sona mohapatra, anu malik

सोना ने अनु मलिक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। सोना ने इस दौरान इंडियन आइडल की भी आलोचना की है, जिसने अनु मलिक को जज की कुर्सी पर बैठने की मंजूरी दे दी है।

सोना ने विशाल ददलानी को भी निशाने पर लिया है क्योंकि वह महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं और अनु मलिक के साथ जज की कुर्सी पर भी बैठे हैं। उन्होंने एक खत साझा करते हुए इसमें गायिका नेहा भसीन समेत कई महिलाओं के नाम का जिक्र किया है, जिन्हें अनु मलिक के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा है। चलिए जानते हैं कि सोना ने चैनल का नाम लेते हुए खत में क्या कहा है।

कई महिलाओं का जिक्र

कई महिलाओं का जिक्र

उन्होंने इसमें लिखा है, 'नेहा भासीन 21 साल की थी, श्वेता पंडित 15 साल की जब उन्होंने (अनु मलिक) किस करने की कोशिश की, उनकी फैमिली डॉक्टर की बेटी 14 की थी, जब उन्होंने चेन खोल दी, और भी कई महिलाओं ने मीटू में अपनी कहानियां साझा की थीं। इनमें इंडियन आइडल की पूर्व प्रड्यूसर डेनाइस डीसौजा का नाम भी शामिल था, जिन्होंने कुछ क्रू मेंबर और शो के प्रतियोगियों का नाम लेते हुए कहा था कि उन्हें अनु मलिक के व्यवहार को लेकर शिकायतें मिली हैं।'

आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ के लिए क्या कहा?

आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ के लिए क्या कहा?

आदित्य नारायण और को-जज नेहा कक्कड़ को लेकर सोना ने लिखा है, 'आदित्य नारायण की पसंद के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है और नेहा कक्कड़ में कभी स्टैंड नहीं था, इसलिए उन्हें इधर-उधर रोने, मुस्कराने और पैसा कमाने दें।' उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'भारत को जगाने के लिए क्या निर्भया जैसी त्रासदी जरूरी है? जब मैंने अनु मलिक पर आरोप लगाए तो मुझे अपना शो छोड़ना पड़ा लेकिन दुखद ये है कि एक साल बाद वो इंसान उसी सीट पर वापस बैठा है।'

खत से पहले किया था ये ट्वीट

खत से पहले किया था ये ट्वीट

इससे पहले सोना ने लिखा था, 'कई आरोपियों के पुनर्वास, सोनी टीवी द्वारा एक साल के भीतर अनु मलिक को दोबारा इंडियल आइडल पर बुला लेना उन लोगों के मुंह पर थप्पड़ है जो भारत में अपने बच्चों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य चाहते हैं। #RatReturnsToTheGutter (चूहा गटर में लौट आता है)।

नेहा भासीन ने क्या कहा?

नेहा भासीन ने क्या कहा?

नेहा भासीन ने सोना के खत पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'मैं आपकी बातों से सहमत हूं। हम एक बहुत ही सेक्सियेस्ट दुनिया में रहते हैं। अनु मलिक एक दरिंदा है, जब मैं 21 साल की थी, तब मैं भी उनकी अजीब हरकतों के कारण भागी थी। मैंने अपने आप को उस स्थिति में जाने नहीं दिया, जहां वह मेरे सामने सोफे पर लेटे थे और स्टूडियो में मेरी आंखों की तारीफ कर रहे थे। मैं झूठ बोलकर भाग गई।'

चार महिलाओं ने लगाए थे आरोप

चार महिलाओं ने लगाए थे आरोप

बता दें बीते साल अनु मलिक पर चार गायिकाओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इनमें श्वेता पंडित और सोना मोहपात्रा का नाम भी शामिल है। तब वह इंडियन आइडल शो का हिस्सा थे। जिसके बाद चैनल ने उनकी जगह जावेद अली को बुला लिया। अनु मलिक ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है और इन्हें झूठा बताया है।

भाजपा सांसद को फोन की जगह मिले पत्थर, कुमार विश्वास ने ट्वीट कर ली चुटकीभाजपा सांसद को फोन की जगह मिले पत्थर, कुमार विश्वास ने ट्वीट कर ली चुटकी

Comments
English summary
singer sona mohapatra wrote open letter against anu malik and slams indian idol.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X