क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Friendship Day: लड़के ने पापा के 46 लाख चुराए, किसी दोस्‍त को गिफ्ट की डायमंड रिंग तो किसी को स्‍मार्टफोन

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। फ्रेंडशिप डे के दिन एक लड़के ने अपने पिता के 46 लाख रुपए चुरा लिए और दोस्‍तों में रौब झाड़ने के लिए उनमें इसे बांट दिए। 10वीं में पढ़ने वाले इस छात्र ने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले दोस्त को सबसे ज्यादा 15 लाख रुपये दिए। यहीं नहीं अपने होमवर्क करने वाले क्लासमेट को भी उसने 3 लाख रुपये तोहफे में दे दिए। उसकी कक्षा के ही एक छात्र ने उन पैसों से नई गाड़ी भी खरीद ली। लड़का कक्षा 10 में पढ़ता है। उसने किसी के भी हाथ खाली नहीं रहने दिए। उसने कक्षा और कोचिंग में पढ़ने वाले 35 छात्रों को स्मार्टफोन और सिल्वर ब्रेसलेट भी तोहफे में दिए। हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सभी दोस्‍तों को थाने पर बुलाकर कुछ राशि जब्‍त कर ली है।

बाप ने प्रॉपर्टी बेच अलमारी में रखे थे 60 लाख रुपए

बाप ने प्रॉपर्टी बेच अलमारी में रखे थे 60 लाख रुपए

पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक ग्वारीघाट थानाक्षेत्र निवासी शुक्ला परिवार ने कुछ दिन पहले अपना एक मकान 60 लाख रुपए में बेच दिया था। परिवार ने नकद राशि घर में ही रख ली। परिवार के बेटे को भी घर में इतनी राशि होने की जानकारी थी। दोस्तों पर रौब जमाने उसने सहपाठियों से इसका जिक्र किया। इस पर दोस्तों ने होटलों में दावत देने को कहा। तब छात्र ने घर में रखे 2 लाख रुपए निकाले और सभी को पार्टी दी। इसके बाद घर की अलमारी से 2, 5, 7, 9 और 21 लाख रुपए निकाले और दोस्तों में बांट दिए। इसके अलावा सहपाठी छात्रा के जन्मदिन पर सोने की अंगूठी भी उपहार में दे दी। वह इस दौरान घर से निकाले रुपए दोस्तों पर खर्च करने लगा।

ऐसे हुआ खुलासा

ऐसे हुआ खुलासा

पीड़ित शख्स ने इसकी शिकायत ग्वारीघाट पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू की। बेटे से जब इस बारे में जानकारी ली गई तो उसने सारा सच उगल दिया और जो घटनाक्रम सामने आया उसने सबको चौंका दिया। शिकायत करने वाले व्यक्ति के बेटे ने बताया कि उसने ही फ्रेंडशिप-डे पर अपने दोस्तों पर रौब जमाने के लिए उन्हें खास तोहफे दिए और उनमें पैसे भी बांटे। इतना ही नहीं इस अवसर पर उसने अपनी गर्लफ्रेंड को भी लाखों की एक अंगूठी जन्मदिन पर गिफ्ट की है।

पुलिस ने रिकवर किए 15 लाख रुपए

पुलिस ने रिकवर किए 15 लाख रुपए

मामले की जांच कर रहे एसआई, बीएस तोमर ने कहा कि अभी तक हम कुल 15 लाख रुपये ही रिकवर कर पाए हैं और बाकी भी जल्दी ही मिल जाएंगे कोशिश जारी है। इसके साथ ही 15 लाख रुपये मिलने से एक दिन में लखपति बने स्टूडेंट के लिए पुलिस ने कहा, 'हम उसकी तलाश कर रहे हैं और उनके पैरंट्स से पैसे वापस करने को कहा गया है।' हालांकि, सभी स्टूडेंट्स नाबालिग हैं इसलिए उनपर किसी भी तरह का कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।

Comments
English summary
Friend in need is a friend indeed! A class X boy from Madhya Pradesh’s Jabalpur district was determined to gift his friends unusual goodies so he dispensed Rs 46 lakhs of his father’s money among his school friends.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X