क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोमनाथ चटर्जी का निधन, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत राजनीतिक जगत ने जताया शोक

लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का आज किडनी की बीमारी के चलते निधन हो गया है। चटर्जी कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। चटर्जी की मौत पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत सभी राजनीतिक शख्सियतों ने शोक व्यक्त किया है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Somnath Chatterjee Biography | Loksabha Speaker से लेकर सांसद तक रहे सबके प्रिय । वनइंडिया हिंदी
Somnath Chatterjee

नई दिल्ली। लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का आज किडनी की बीमारी के चलते निधन हो गया है। चटर्जी कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। चटर्जी के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत सभी राजनीतिक शख्सियतों ने शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चटर्जी के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि बंगाल और पूरे भारत ने एक संवेदनशील लोक सेवक खो दिया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ने चटर्जी को भारतीय राजनीति का निष्ठावान व्यक्ति बताया।

राष्ट्रपति कोविंद ने व्यक्त किया शोक

राष्ट्रपति कोविंद ने व्यक्त किया शोक

सोमनाथ चटर्जी के निधन से राजनीति जगत में शोक की लहर है। लोकसभा के सबसे लोकप्रिय स्पीकरों में से एक रहे चटर्जी के लिए चारों तरफ से श्रद्धांजलि आ रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी चटर्जी के निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि भारत ने एक संवेदनशील लोक सेवक खो दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष तथा सदन में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने वाले वरिष्ठ सांसद श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। बंगाल और पूरे भारत ने एक संवेदनशील लोक सेवक खो दिया है। उनके परिवार और अनगिनत चाहने वालों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं।'

Somnath Chatterjee: नहीं रहे सबके प्रिय सोमनाथ दा, जानिए उनका सियासी सफरSomnath Chatterjee: नहीं रहे सबके प्रिय सोमनाथ दा, जानिए उनका सियासी सफर

पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चटर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'पूर्व सांसद और स्पीकर श्री सोमनाथ चटर्जी भारतीय राजनीति के निष्ठावान व्यक्ति थे। उन्होंने हमारे संसदीय लोकतंत्र को अमीर बना दिया। वो गरीबों और कमजोर लोगों के कल्याण के लिए एक मजबूत आवाज थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।' उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, 'पूर्व लोकसभा स्पीकर श्री सोमनाथ चटर्जी के निधन से दुखी हूं। वह एक उम्दा संसद के सदस्य थे, जो 10 बार लोकसभा के लिए चुने गए थे। वह हमेशा लोगों की समस्याओं को हल करने में लगे रहते। वह दृढ़ता से उन सिद्धांतों पर खड़े रहे जिन पर उन्होंने विश्वास किया था।'

राहुल गांधी, सुषमा स्वराज ने किया ट्वीट

राहुल गांधी, सुषमा स्वराज ने किया ट्वीट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'वह एक संस्थान थे और पार्टी लाइन से हटकर सभी सांसदों के मन में उनके लिए अपार सम्मान था। दुख के इस समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।' विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चटर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'श्री सोनाथथ चटर्जी के दुखद निधन के बारे में जानकर मुझे खेद है। हमारे वैचारिक मतभेदों के बावजूद, हमारे बीच एक बहुत ही सौहार्दपूर्ण संबंध था। उनके परिवार के लिए मेरी दिल से संवेदनाएं।'

मिलिए इमरान खान की पार्टी के करोड़पति 'चायवाला' से, जो सांसद बनकर बनेंगे सरकार का हिस्‍सामिलिए इमरान खान की पार्टी के करोड़पति 'चायवाला' से, जो सांसद बनकर बनेंगे सरकार का हिस्‍सा

अरविंद केजरीवाल ने बताया महान

अरविंद केजरीवाल ने बताया महान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोमनाथ चटर्जी को आखिरी श्रद्धांजलि दी। आप पार्टी के ट्विटर हैंडल से अरविंद केजरीवाल ने लिखा, 'सोमनाथ चटर्जी जी के बारे में बेहद दुखी खबर। समकालीन समय के सबसे महान संसदीय सदस्यों में से एक। उन्हें भारत के महान लोकसभा अध्यक्षों में हमेशा याद किया जाएगा।' जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ओमार अब्दुल्लाह ने भी चटर्जी के निधन पर खेद जताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'रेस्ट इन पीस सोमनाथ दा। आपको जानना और आपसे सीखना एक सम्मान की बात थी। हाल के वर्षों में आपकी अनुपस्थिति से लोकसभा बहुत खराब हो गई है। भारत ने आज संसदीय शख्सियत को खो दिया है।'

Comments
English summary
Somnath Chatterjee Death: President Kovind, PM Narendra Modi, Rahul Gandhi Offer Condolences To Family.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X