क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक्‍टर इमरान खान को समझ लिया पाकिस्‍तान का पीएम इमरान और कह डाली यह बात

बॉलीवुड एक्‍टर इमरान खान हमेशा ही मिस्‍टेकन आइडेंटिटी का शिकार होते आए हैं। एक बार फिर उनके साथ यही दुर्घटना हुई है और एक बार फिर से उन्‍हें एक व्‍यक्ति ने पाकिस्‍तान का होने वाला प्राइम मिनिस्‍टर इमरान खान समझ लिया।

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड एक्‍टर इमरान खान हमेशा ही मिस्‍टेकन आइडेंटिटी का शिकार होते आए हैं। एक बार फिर उनके साथ यही दुर्घटना हुई है और एक बार फिर से उन्‍हें एक व्‍यक्ति ने पाकिस्‍तान का होने वाला प्राइम मिनिस्‍टर इमरान खान समझ लिया। आमिर खान के भांजे इमरान ने मंगलवार को अपने इंस्‍टाग्राम पर एक स्‍क्रीन शॉट शेयर किया और इस बात की जानकारी दी। जिस व्‍यक्ति ने उन्‍हें तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का मुखिया इमरान खान समझा था, उसने एक्‍टर इमरान को, 'डियर प्राइम मिनिस्‍टर,' कहकर संबोधित किया। ये भी पढ़ें-मुश्किल में इमरान खान का शपथ ग्रहण, चुनाव आयोग ने दो सीटों के नतीजों पर लगाई रोक

पहले भी शिकार हुए इमरान

इमरान ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर जो स्‍क्रीन शॉट शेयर किया, उसके नीचे उन्‍होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि अब मुझे कोई एक्‍शन लेना होगा। इस हफ्ते मैं जल्‍द ही कुछ नीतियां निर्धारित करुंगा और आप लोगों को इस बारे में अपडेट करता रहूंगा।' इमरान ने यह कैप्‍शन मजाक में लिखा था। इमरान के साथ पहले भी ऐसा वाकया हो चुका है और लोग अक्‍सर ही उन्‍हें गलती से पाकिस्‍तान के मशहूर क्रिकेटर इमरान के तौर पर एड्रेस कर देते हैं।

इमरान को कहा अच्‍छा बंदा

जो ई-मेल इमरान को भेजा गया है, उसमें कुछ इस तरह से लिखा है, 'सफल नेता सही समय पर सही फैसला लेते हैं। वह अपने दोस्‍तों को पहचानते हैं और भरोसेमंद टीम मेंबर्स को चुनते हैं। अब यह 10 वर्ष तक चलने वाली सरकार है और मैं पहले ही दिन आपकी टीम को ज्‍वॉइन करना चाहता हूं।' इस व्‍यक्ति ने एक्‍टर को इरफान कहकर भी संबोधित किया। इस व्‍यक्ति ने इमरान को लिखा, 'यार तुझे गलत मैसेज कर दिया।' इसके बाद इस व्‍यक्ति ने आगे लिखा, 'लेकिन बंदा तू भी अच्‍छा है।'

न्‍यूज चैनल ने भी समझ लिया क्रिकेटर इमरान

पिछले वर्ष जुलाई में एक यूजर ने इमरान को क्रिकेटर इमरान समझकर बानू में मौजूद चरस के नशे की समस्‍या के लिए कड़े कदम उठाने तक की मांग कर डाली थी। साल 2011 में इमरान न्‍यूज चैनल एनडीटीवी को इंटरव्‍यू दे रहे थे तो उनसे रिपोर्टर ने पूछ डाला था, 'एक तेज गेंदबाज के तौर पर आपका कद छोटा है। ऐसे में इस कद के साथ आपने अपना करियर खेल के क्षेत्र में इतना सफल कैसे बना लिया?' इस पर इमरान ने हंसते हुए जवाब दिया, 'आपका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्‍छा है। मेरे क्‍यूट लुक्‍स की वजह से मैं मेडेन ओवर कर पाता हूं। उम्‍मीद है कि मैं इसी तरह का स्‍ट्राइक रेट आगे जारी रखूंगा।'

Comments
English summary
Someone mistook Aamir Khan's actor nephew Imran Khan for new Pak PM, actor shares pic on Instagram.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X