क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं अलका लांबा, कैसा रहा है कांग्रेस से AAP तक सफर, फिर घर वापसी की तैयारी

कौन हैं अलका लांबा, कैसा रहा है कांग्रेस से AAP तक सफर, फिर घर वापसी की तैयारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से इन दिनों नाराज चल रहीं विधायक अलका लांबा ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में अलका लांबा के अगले राजनीतिक कदम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। दरअसल अलका लांबा और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद यह चर्चा तेज हो गई कि क्या अलका लांबा फिर से अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल होंगी। आइए जानते हैं अलका लांबा के बारे में, जिन्हें लेकर इन दिनों दिल्ली की सियासत गर्माई हुई है।

जब केजरीवाल ने मांगा अलका लांबा से इस्तीफा

जब केजरीवाल ने मांगा अलका लांबा से इस्तीफा

अलका लांबा वर्तमान में दिल्ली की चांदनी चौक सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं। अलका लांबा हाल ही में उस समय सुर्खियों में आईं थी, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के खिलाफ जाने के आरोप में उनसे इस्तीफा मांग लिया था। दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा में राजौरी गार्डन सीट से आप विधायक जरनैल सिंह की ओर से प्रस्ताव पेश किया गया कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की भी भूमिका थी, इसलिए उनसे भारत रत्न वापस लेने का प्रस्ताव पास किया जाए। इसके विरोध में अलका लांबा ने सदन से वॉक आउट किया, जिसके बाद पार्टी में हंगामा मच गया।

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के गिरफ्तारी वारंट पर हसीन जहां ने दिया ये बयानये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के गिरफ्तारी वारंट पर हसीन जहां ने दिया ये बयान

बेस्ट एथलीट रह चुकी हैं अलका लांबा

बेस्ट एथलीट रह चुकी हैं अलका लांबा

आम आदमी पार्टी में आने से पहले अलका लांबा करीब 20 सालों तक कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रहीं। दिसंबर 2014 में राहुल गांधी के ऊपर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अलका ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। 2015 के विधानसभा चुनावों में चांदनी चौक सीट से भाजपा की सुमन कुमार गुप्ता को हराकर अलका लांबा आप की विधायक बनीं। अलका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज और सेंट स्टीफंस कॉलेज से एमएससी व एमएड की पढ़ाई की है। साल 1995-96 में उन्हें कॉलेज की बेस्ट एथलीट के पद से भी नवाजा गया था।

मदनलाल खुराना के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं अलका

मदनलाल खुराना के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी हैं अलका

अलका लांबा ने साल 1994 में सियासत की दुनिया में कदम रखा था। साल 1997 में अलका लांबा कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर सुर्खियों में आईं। साल 2003 में अलका लांबा कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली की मोती नगर विधानसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के खिलाफ भी चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गईं। अलका एक एनजीओ 'गो इंडिया फाउंडेशन' भी चलाती हैं और उसकी अध्यक्ष हैं। 2014 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया।

लोकेश कपूर से हुई थी शादी

लोकेश कपूर से हुई थी शादी

अलका लांबा की शादी लोकेश कपूर से हुई थी। हालांकि करीब एक साल बाद ही दोनों के बीच अनबन रहने लगी और दोनों अलग हो गए। साल 2003 में अलका के पति ने आरोप लगाया कि उन्होंने उनके एक मकान पर अवैध कब्जा कर उसे अपना राजनीतिक दफ्तर बना लिया है। अलका लांबा के पति ने उनके ऊपर अपने परिजनों को परेशान करने का भी आरोप लगाया था। अलका लांबा का एक बेटा भी है, जिसका नाम ऋतिक है। फिलहाल उनके पति से अलका का तलाक हो चुका है।

विवादों से भी रहा है नाता

विवादों से भी रहा है नाता

अलका लांबा का विवादों से भी पुराना नाता रहा है। साल 2012 में गुवाहाटी में हुए रेप के एक मामले में अलका लांबा के ऊपर पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप लगा। सितंबर 2014 में अलका लांबा और आप के पूर्व विधायक विनोद कुमार बिन्नी के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक पोस्ट को लेकर विवाद छिड़ गया। इस पोस्ट में अलका लांबा के ऊपर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया था। अलका लांबा ने इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद साल 2015 में अलका लांबा के ऊपर आरोप लगा कि उन्होंने अपने कुछ समर्थकों के साथ मिलकर भाजपा विधायक ओपी शर्मा की दुकान में जबरन प्रवेश किया और दुकान का सामान इधर-उधर फेंक दिया।

ये भी पढ़ें- पति से अलग होने के बाद अब श्वेता तिवारी ने शेयर की नई तस्वीर, लिखा ये खास मैसेजये भी पढ़ें- पति से अलग होने के बाद अब श्वेता तिवारी ने शेयर की नई तस्वीर, लिखा ये खास मैसेज

Comments
English summary
Some Unknown Facts About Alka Lamba.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X