क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिवाली पर करेंगे इन खास बातों पर अमल जगमग होगी जिंदगी

Google Oneindia News

भारतीय संस्कृति में दीपावली का त्योहार सबसे बड़े पर्व के रूप मेें मनाया जाता है। कहा जाता है कि बनवास पूरा करके राम जब अयोध्या लौटे थे तो उनके आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने खुशियां मनाईं थीं। इस दिन रोशनी से पूरा जग चमक उठा था। गीत, संगीत के साथ ही सभी लोगों में खुशी की लहर थी। बताया जाता है केि उस समय दिवाली बड़े ही अदब के साथ मनाई जाती थी।

diwali

लेकिन आज के दौर में दिवाली का मतलब बम पटाखों के अलावा कुछ नहीं रहा। लोग खुशियों का इजहार बम पटाखें फोड़कर करते हैं। आइए आपको बतातें वो खास बातें जिन पर अमल किया तो इस दिवाली पर जिंदगी होगी जगमग।

खास बात-1

भारत में लोगों के मौत की पांचवीं वजह वायु प्रदूषण है। ग्लोबल बर्डन ऑफ डिसीज स्टडी में पाया गया कि वायु प्रदूषण एक ऐसी पंचवी वजह है जिससे भारत में लोग मर जाते हैं। आंकड़ों की बात करें तो 2010 6 लाख 20,000 लोग वायु प्रदूषण के कारण मर गए। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक वायु प्रदूषण अस्थमा, लंग केंसर और हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारियों का मुख्य कारण है।

इसलिए अगर हम दिवाली के दिन बम पटाखे कम जलाएं तो वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा लाखों लोगों की जान भी बच पाएगी। इसलिएं बम पटाखे कम जलाएं और खुद भी जिएं और जीनें दें।

खास बात-2

जरूरी नहीं है बम पटाखे जलाकर ही दिवाली मनाई जाए तो ही मजा है। देश में ही नहीं विदेश में भी रहने वाले कई भारतीय लोग दिवाली अलग तरह से मनाना पसंद करते हैं। कई लोग घर में मिठाइयां बनातें हैं, अच्छे पकवान बनाकर पड़ोसियों और अपने नाते रिश्तेदारों को घर पर बुलाकर जश्न मनाते हैं।

खास बात-3

दिवाली पर जश्न मनाने के अलग तरीके भी हो सकते हैं। नाच कर जश्न मनाया जा सकता है। कहते हैं दिवाली और दशहरा पर बुराई का अंत हुआ था। इसलिए अपनी सारी बुरी आदतों को हमेशा के लिए बाय बाय कहा जा सकता है। अच्छी आदतों और लोगों से दोस्ती बढ़ाई जा सकती है।

खास बात-4

घर को सजाएं। आस पड़ोस में गंदगी को भी साफ करें। साफ सुथरा होगा तो माहौल खुशियों से भरा महसूस होगा। इसके अलावा उस दिन घर के आस पास या बाग बगीचों में अपना एक पौधा बोएं। जो आगे जाकर वायु प्रदूषण को भी कम करेगा और कई स्वच्छ वातावरण बनाने में भी सहुलियित होगी।

Comments
English summary
Some important types of Diwali celebration in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X