
Galwan Violence में शहीद हुए जवानों को याद कर बोले राजनाथ-सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा
नई दिल्ली, 16 जून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गलवान घाटी संघर्ष में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रक्षा मंत्री ने 15-16 जून, 2020 को देश के सम्मान के लिए बहादुरी से लड़ने वाले और अपने प्राणों की आहुति देने वाले गलवान के नायकों को याद किया और कहा उनके साहस, बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।

लेकिन आपको जानकर इस बात पर गर्व होगा जब चीनी सेना ने हमला किया तो निहत्थे भारतीय जवानों ने भी चीनी सेना के सामने हार नहीं मानी और लगातार संघर्ष किया। सेना के जवानों ने जमकर मुकाबला किया और भारतीय वीर जवानों का शौर्य देख कर दुश्मन चीनी सैनिकों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई थी।कर्नल संतोष बाबू और उनकी टीम ने कई घंटों तक करीब दोगुनी संख्या में मौजूद चीनी सैनिकों का मुकाबला किया था।ये भी बताते चले कि लंबे समय तक चीनी सेना ने भारतीय सेना के साथ ये हिंसक झड़प को स्वीकारा तक नहीं था।
J&K | Defence Minister Rajnath Singh has lunch with Army officials in Baramulla
On his 2-day visit to the UT, he'll visit forward areas & interact with troops; also attend the 200th anniversary of Maharaja Gulab Singh Ji’s 'Rajyabhishek Ceremony' in Jammu on 17th June. pic.twitter.com/DftRUTuGmm
— ANI (@ANI) June 16, 2022
वहीं गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बारामूला में एक एटीवी (ऑल-टेरेन व्हीकल) चलाते हैं और बाराखाना भी पहुंचे । उन्होंने बारामूला में सेना अधिकारियों के साथ लंच किया। केंद्र शासित प्रदेश के अपने 2 दिवसीय दौरे पर, वह अन्य क्षेत्रों का दौरा करेंगे और सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे; 17 जून को जम्मू में महाराजा गुलाब सिंह जी के 'राज्याभिषेक समारोह' की 200वीं वर्षगांठ में भी शामिल हों।
रणबीर कपूर बोले- Koffee With Karan शो में मैं कभी नहीं जाऊंगा, जानिए एक्टर ने क्यों बोली ये बात