क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशलः 'योगी जागो' का ट्रेंड क्यों चला ट्विटर पर?

सोनभद्र पहुंचकर पत्रकारों से बातचीत में योगी ने दावा किया कि इस विवाद की शुरुआत 1950 के दशक में कांग्रेसी सरकार के दौरान ही हो गई थी. इसके साथ ही उन्होंने हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को समाजवादी पार्टी से जुड़ा बताया. घटना के लिए पूर्व सरकारों पर दोषारोपण करने को लेकर भी कुछ लोगों ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है.

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

PTI

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गोलीकांड के पांचवें दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ितों से मिलने पहुंचे.

इसके बाद ट्विटर पर 'योगी वेक्स अप' (योगी जागो) हैश टैग ट्रेंड करने लगा.

योगी के इस दौरे के लिए कुछ ट्विटर यूज़र कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की कोशिशों को श्रेय दे रहे हैं तो कुछ यूज़र्स योगी के देरी से पहुंचने पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

एक ट्विटर यूज़र विनय खमकर ने ट्वीट किया है, "यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बर्बर हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने में इतने दिन क्यों लगाए? क्या वो संजीदगी दिखाने के लिए विपक्ष के विरोध का इंतज़ार कर रहे थे?"

सैयद मकबूल ने ट्वीट कर कहा है, "साल 2019 की घटना के लिए नेहरू को ज़िम्मेदार ठहराकर योगी और उनकी सरकार गांव के प्रधान और भूमाफिया का पक्ष ले रहे हैं. योगी को तुरंत उन आदिवासियों को ज़मीन का पट्टा दे देना चाहिए जो दशकों से वहां खेती कर रहे हैं."

कुछ लोग पूछ रहे हैं कि 'क्या अब सोनभद्र में धारा 144 हटा दी गई है?'

असल में इस घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिजनों से मिलने सोनभद्र पहुंची थीं लेकिन उन्हें प्रशासन ने धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए हिरासत में ले लिया था.

@CONGRESS

उन्हें चुनार गेस्ट हाउस ले जाया गया. जब उन्होंने बिना मिले लौटने से इनकार कर दिया तो परिजनों से गेस्ट हाउस में ही मिलने का इंतजाम किया गया.

रविवार को जब योगी आदित्यनाथ सीधे घटना वाले गांव पहुंचे तो प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, "उप्र के माननीय मुख्यमंत्री के सोनभद्र जाने का मैं स्वागत करती हूँ. देर से ही सही, पीड़ितों के साथ खड़ा होना सरकार का फर्ज़ है. अपना फर्ज़ पहचानना अच्छा है."

हालांकि योगी आदित्यनाथ ने इस विवाद के लिए भी कांग्रेस की पुरानी सरकारों को ज़िम्मेदार ठहराया है.

सोनभद्र पहुंचकर पत्रकारों से बातचीत में योगी ने दावा किया कि इस विवाद की शुरुआत 1950 के दशक में कांग्रेसी सरकार के दौरान ही हो गई थी.

इसके साथ ही उन्होंने हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को समाजवादी पार्टी से जुड़ा बताया.

घटना के लिए पूर्व सरकारों पर दोषारोपण करने को लेकर भी कुछ लोगों ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है.

एक ट्वीटर यूज़र तस्नीम ने लिखा है, "योगी सीधे 1955 में जागे हैं."

कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम की राष्ट्रीय संयोजक रुचिरा चतुर्वेदी ने ट्वीट किया है, "वैसे तो हादसे के तुरंत बाद जाना चाहिए था, मुख्यमंत्री जी, पर चलिए, जब जागो तभी सवेरा."

सोशल मीडिया पर लोग इसलिए भी अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं कि बीजेपी का कोई मंत्री या नेता इस घटना के बाद वहां नहीं पहुंचा.

राहुल डोंगले ने ट्वीट कर लिखा है, "सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों का हाल जानने के लिए बीजेपी का कोई मंत्री या नेता नहीं आया."

ज़हीर गुल ने ट्वीट किया है, "पीड़ित परिवारों से मिलने न देने और प्रियंका गांधी को हर क़ीमत पर रोकने की कोशिश करने वाली अजय बिष्ट सरकार आखिरकार दबाव में झुकी."

सोनभद्र
BBC
सोनभद्र

क्या था विवाद

क़रीब 100 बीघा ज़मीन पर कब्ज़े को लेकर गांव के प्रधान और आदिवासियों के बीच विवाद पिछले दो साल से शुरू हुआ जब ग्राम प्रधान ने इस ज़मीन को ख़रीद लिया और उनके लोग पीढ़ियों से वहां खेती कर रहे गोंड आदिवासियों को फ़सल उगाने से मना करने लगे.

17 जुलाई को ग्राम प्रधान दर्जनों ट्रैक्टर पर हथियारबंद लोगों के साथ ज़मीन कब्ज़ा करने पहुंचा जिसका आदिवासियों ने विरोध किया.

स्थानीय लोगों के अनुसार, विरोध करने पर हथियारबंद लोगों ने निहत्थे आदिवासियों पर फ़ायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसमें मौके पर ही 10 लोग मारे गए जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Social: Why 'Yogi Jago' has trends on Twitter?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X