क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल: राहुल गांधी के 'फ़िल्म देखने' पर मचा घमासान

एक चैनल और बीजेपी के आईटी सेल हेड हैरान हैं कि राहुल गांधी चुनावी नतीजों के बाद फ़िल्म देखने चले गए.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
राहुल गांधी
Getty Images
राहुल गांधी

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी फ़िल्म देखने गए. ये दावा किया है टाइम्स नाऊ टीवी चैनल ने.

टाइम्स नाऊ ने एक टाइमलाइन बनाकर बताया कि सोमवार शाम को जब प्रधानमंत्री मोदी चुनावी नतीजों का विश्लेषण कर रहे थे, तब राहुल गांधी एक सिनेमा हॉल में हॉलीवुड की फ़िल्म स्टार वॉर्स देख रहे थे.

चैनल का दावा है कि उनकी टीम उस सिनेमा हॉल में पूछताछ करके आई है और उन्हें मालूम है कि राहुल गांधी चार दोस्तों के साथ जे रो में पॉश सोफ़ा सीट पर बैठकर शाम का शो देख रहे थे.

चैनल ने ट्विटर पर इसका एलान करके एक हैशटैग #AreYouSeriousRahul (आर यू सीरियस राहुल) भी चलाया जिस पर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई.

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तो एक के बाद एक करके तीन ट्वीट किए.

पहले ट्वीट में अमित मालवीय ने कहा कि ''इतने ही गंभीर हैं राहुल गांधी राजनीति को लेकर - गुजरात में कांग्रेस के हारने के बाद जब उन्हें मीडिया और अपने कैडर से बात करनी चाहिए थी, वे फ़िल्म देख रहे थे. बिल्कुल 26/11 के बाद पार्टी करने की तरह! जनता से किए वादों के ऊपर निजी अवकाश को तरज़ीह?#AreYouSeriousRahul''

लेकिन इस ट्वीट में हिमाचल का ज़िक्र नहीं था. ऐसे में तुरंत ही दूसरा ट्वीट आया, ''और गुजरात को भी छोड़िए, कांग्रेस हिमाचल में भी हार गई और राहुल गांधी स्टार वॉर्स देखने में व्यस्त रहे!#AreYouSeriousRahul''

दो घंटे बाद तीसरा ट्वीट करके अमित मालवीय ने कहा कि अगर राहुल गांधी फ़िल्म छोड़कर गुजरात में (हिमाचल तो घोर पराजय थी) अपनी पार्टी के प्रदर्शन का विश्लेषण कर लेते तो उन्हें पता होता कि सौराष्ट्र में, जहां उनकी पार्टी ने ज़्यादा सीटें जीती हैं, वहां भी बीजेपी को ज़्यादा वोट मिले हैं. (कांग्रेस के 45.5% के मुक़ाबले 45.9%)#AreYouSeriousRahul''

https://twitter.com/malviyamit/status/943128385517170688

https://twitter.com/malviyamit/status/943129099224125441

https://twitter.com/malviyamit/status/943167331219492864

अमित मालवीय की ट्वीट के बाद यह हैशटैग ट्रेंड करने लगा.

जिसके जवाब में टाइम्स नाऊ से नाराज़ लोगों ने #AreYouSeriousTimesNow (आर यू सीरियस टाइम्स नाऊ) हैशटैग शुरू किया.

कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रभारी दिव्य स्पंदन उर्फ़ राम्या ने स्टार वॉर्स के ही एक पात्र का ज़िक्र करते हुए ट्वीट किया कि ''कैसा हो अगर मैं आपको बताऊं कि टाइम्स नाऊ पर सिथ के डार्क लॉर्ड ने कब्ज़ा जमा लिया है?'' स्टार वॉर्स सिरीज़ में सिथ बुरे लोगों का समुदाय है और डार्क लॉर्ड उनके नेता.

https://twitter.com/divyaspandana/status/943188363263098880

सैमसेज़ नाम के एक हैंडल ने टाइम्स नाऊ से पूछा कि ''राहुल गांधी राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए? उन्होंने पॉपकॉर्न खाए या नैचोज़? बाथरूम कितनी बार गए?#AreYouSeriousTimesNow#PrimeTimeSuggestions''

https://twitter.com/samjawed65/status/943163933858390016

वरिष्ठ पत्रकार प्रीतीश नंदी ने पूछा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि ''राहुल गांधी के स्टार वॉर्स देखने से ये टीवी एंकर क्यों परेशान है? क्या यह भी कोई विनाशकारी हरकत है?''

https://twitter.com/PritishNandy/status/943181589885751296

एक और पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने पूछा कि ''क्या फ़िल्म देखना भी देशद्रोह है? समस्या क्या है? क्या स्टार वॉर्स भी पद्मावती की तरह हिट लिस्ट में थी? क्या यही पत्रकारिता है? वाक़ई?''

https://twitter.com/bainjal/status/943158926471675904

वरिष्ठ फ़िल्म कॉलमनिस्ट Anna MM Vetticad ने कहा कि ''हमें ये बताने के लिए शुक्रिया टाइम्स नाऊ कि अब सिनेमा हॉल में फ़िल्म देखना भी निंदा करने लायक काम हो गया है. तुम्हें ज़्यादा पसंद आता अगर राहुल गांधी कर्नाटक के विधायकों की तरह अपने मोबाइल फ़ोन पर पॉर्न देखते?#AreYouSeriousTimesNow''

https://twitter.com/annavetticad/status/943172718916022272

Invincible नाम के ट्विटर हैंडल ने नरेंद्र मोदी की मार्च 2013 की ट्वीट को रिट्वीट किया जिसमें नरेंद्र मोदी ने बताया कि वे गुजरात के सारे विधायकों और उनके परिवारों को अहमदाबाद के आईमैक्स थ्रीडी थियेटर में मूवी दिखाने ले जा रहे हैं.

https://twitter.com/narendramodi/status/311123392797478912

सर रविंद्र जडेजा नाम के पैरोडी अकाउंट ने पूछा कि ''एक राष्ट्रीय चैनल राहुल गांधी के फ़िल्म देखने को प्राइम टाइम की बहस का मुद्दा बना रहा है. वाक़ई टाइम्स नाऊ? और भी महत्वपूर्ण मुद्दे हैं.''

https://twitter.com/SirJadeja/status/943158700499394560

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Social Rahul Gandhis Watching the Movie
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X