क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'आपकी एक नजर पड़ जाएगी तो पापा की जान बच जाएगी', सोनू सूद ने इस तरह पहुंचाई मदद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में लोगों की खूब मदद कर रहे हैं, देश में उनकी तारीफ हो रही है और वह इस समय गरीब और जरूरतमंद लोगों के असली हीरो बने हुए हैं। सोनू सूद द्वारा किए गए नेक कामों को देखते हुए उन्हें यूएन के प्रतिष्ठित अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। हालांकि अभी भी सोनू सूद द्वारा लोगों की मदद करने का सिलसिला थमा नहीं है, वह ट्विटर और दूसरे माध्यमों से मांगी गई मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं।

रील हीरो से रियल हीरो बने सोनू सूद

रील हीरो से रियल हीरो बने सोनू सूद

सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और ट्विटर पर आने वाल हर मैसेज पर प्रतिक्रिया देते हैं। सोशल मीडिया के जरिए अब तक वह कई लोगों को मदद पहुंचा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कई ऐसे लोगों को चिकित्सा सहायता दिलवाई है जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर थो और वह इलाज का खर्च नहीं उठा पाते थे। ऐसे में सोनू सूद ने बिना कुछ सोचे उनका इलाज करवाया, साथ ही कई और प्रकार की मदद दी।

पापा की जान बच जाएगी: यूजर ने की अपील

पिछले महीने सोनू सूद को टैग करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'सर आपकी एक नजर पड़ जाएगी तो मेरे पापा की जान बच जाएगी। सर मेरे पिता को चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता है, मैं अनुरोध करता हूं और आपसे मदद के लिए भीख मांगता हूं, मैं इस महामारी संकट के कारण बेरोजगार होने की वजह से इलाज का खर्च नहीं उठा पा रहा हूं, कृपया संलग्न रिपोर्ट देखें और हमारी सहायता करें।' यूजर की गुहार सुनकर सोनू ने उसके पिता की सर्जरी की व्यवस्था की। यूजर को रिप्लाई करते हुए एक्टर ने लिखा, 'आपकी सर्जरी रविवार को अपोलो अस्पताल चेन्नई में होने वाली है।'

सोनू सर आपका बहुत शुक्रिया: यूजर

इसी तरह सोनू सूद ने एसके याकूब नाम के मरीज की मदद कर थी, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर का धन्यवाद किया है। एसके याकूब ने लिखा, 'सोनू सर आपका बहुत शुक्रिया, मैं बहुत तकलीफ में था, आपकी वजह से एम्स में मेरा चेकअप हो गया, लेकिन सर मेरा आग्रह है कि बहुत जल्दी मेरी इलाज भी करवा दीजिए।' इसके जवाब में सोनू ने लिखा, 'सोमवार को डॉ. मल्होत्रा ​​के साथ एम्स दिल्ली में आपकी सर्जरी होगी, वह बहुत अच्छे डॉक्टर है और उन्होंने मुझसे वादा किया है कि आप मंगलवार तक सीढ़ियां चढ़ने लगेंगे।'

सोनू सूद ने शख्स का कराया इलाज

सोनू सूद अब तक ऐसे कई लोगों की मदद कर चुके हैं, इन्हीं में एक नाम अनुप है जिसको सोनू सूद ने चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई। अक्षिका सिंह नाम की एक यूजर ने जानकारी देते हुए बताया, 'अनूप का ऑपरेशन कल ठीक रहा और अब वह बेहतर हैं। सोनू सर और गोविंद अग्रवाल सर सहित पूरी टीम का धन्यवाद, आपकी मदद के लिए हम आपके ऋणी हैं। भगवान की कृपा से सब कुछ ठीक हो गया। धन्यवाद, हम सभी को अपका आभार व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं।'

कॉफी के लिए बाहर ले जाएंगे अनूप: सोनू

कॉफी के लिए बाहर ले जाएंगे अनूप: सोनू

अक्षिका सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'आनूप से पूछिए कि क्या वह मुझे कॉफी पिलाने के बाहर ले जाएंगे।' एक्टर ने उन डॉक्टर्स का भी धन्यवाद किया है जिन्होंने अनूप की सर्जरी की है। सोनू लिखते हैं, 'नया जीवन देने के लिए एआईजी हॉस्पिटल्स हैदराबाद के डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी, डॉ.बलचंदर मेनन को बहुत धन्यवाद।' बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश में 26 वर्षीय महिला का इलाज कराकर उसे नया जीवन दिया था।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 'पीछे देखो' फेम अहमद शाह ने पाकिस्तान से सोनू सूद के लिए भेजा खास मैसेज

Comments
English summary
social media User ask help for his father surjery actor Sonu Sood helped
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X