क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल: अरुण जेटली की हिंदी पर सोशल मीडया में चुटकी

वित्त मंत्री अरुण जेटली अपने बजट भाषण में कभी हिंदी और कभी अंग्रेज़ी बोलते नज़र आए.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
जेटली
Getty Images
जेटली

भारत में बजट वाले दिन सिर्फ़ अर्थव्यवस्था, बड़ी-बड़ी योजनाओँ, लाखों-करोड़ों रुपयों और टैक्स की बात नहीं होती.

इस बार सोशल मीडिया पर लोगों की नज़र वित्तमंत्री अरुण जेटली के बजट भाषण पर थी.

अरुण जेटली ने शुरू में हिंदी में बजट पेश करने की कोशिश की लेकिन जल्द ही वो अंग्रेज़ी पर आ गए.

इसके बाद वो बारी बारी से कभी हिंदी तो कभी अंग्रेज़ी बोलते दिखे. हिंदी के कुछ शब्दों और वाक्यों को बोलने के दौरान उन्हें अटकते हुए देखा गया और सोशल मीडिया पर इस बारे में काफी चर्चा हुई.

कुछ लोगों को समझ में ही नहीं आया कि वो हिंदी बोल रहे हैं या संस्कृत! अंकिता अशेष ने ट्विटर पर पूछा क्या आपको अरुण जेटली की हिंदी समझ में आ रही है?

एक दूसरे ट्विटर यूज़र ने लिखा कि जेटली की बजट स्पीच में 'भाषाओं का जिमनास्टिक' देखने को मिल रहा है.

बजट 2018: इनकम टैक्स की दरों में बदलाव नहीं

उन्होंने आगे लिखा, "हम बस टैक्स अनाउंसमेंट सुनना चाहते हैं. फिर वो चाहे किसी भी भाषा में हो."

आशीष ने कहा, "जेटली जब हिंदी बोलते हैं तो ऐसा लगता है जैसे वो पंजाब चुनाव में अपनी हार के लिए कैंपेनिंग कर रहे हैं."

भरत कुमार ने कहा, "अरुण जेटली हिंग्लिश-विंग्लिश कर रहे हैं."

अनिरुद्ध ने लिखा, "अब हिंग्लिश को भारत की आधिकारिक घोषित कर देना चाहिए."

अरुण जेटली की हिंदी के अलावा लाल कृष्ण आडवाणी के 'स्वैग' और मुलायम सिंह यादव की 'नींद' ने लोगों का ध्यान खींचा.

आडवाणी जहां काले रंग की गोल टोपी में सजे-धजे बैठे थे वहीं मुलायम झपकी लेने में व्यस्त थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेटली को गंभीरता से सुनते नज़र आए. बीच-बीच में कुछ घोषणाओं का उन्होंने मेज थपथपाकर स्वागत भी किया.

जेटली ने भाषण की शुरुआत ज़रूर हिंदी से की थी लेकिन आखिर में वो अंग्रेज़ी में ही बोलते रहे.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Social Kejriwal on social media in Hindi
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X