क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल: 'चायवाला' का ताना कांग्रेस को कैसे ले डूबा था?

युवा कांग्रेस की गलती को फिर भुनाने की कोशिश में भाजपा.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
नरेंद्र मोदी, मणिशंकर अय्यर
AFP
नरेंद्र मोदी, मणिशंकर अय्यर

मज़ाक, तंज़, अपमान या सियासी चूक. इन सभी के बीच महीन सी रेखा होती है, जो दिखती तो नहीं लेकिन ज़रा सी भूल होने पर भारी नुकसान की नींव रख देती है.

ऐसा नहीं कि नेता या सियासी गलियारों में भद्दी भाषा का इस्तेमाल नहीं होता. आए दिन वही होता रहता है. लेकिन तंज़ कब अपने फ़ायदे के बजाय, दूसरे का फ़ायदा बन जाएं, इसका ख़्याल रखना बेहद ज़रूरी है.

और कांग्रेस जितना जल्द ये सीख लेगी, उसके लिए उतना अच्छा रहेगा.

गुजरात विधानसभा चुनाव क़रीब हैं और कांग्रेस से जुड़ी एक इकाई ने तंज़ कसने के चक्कर में ऐसी ही एक भूल की.

भारतीय युवा कांग्रेस की ऑनलाइन मैगज़ीन "युवा देश" के ब्लू टिक टि्वटर हैंडल से मंगलवार शाम एक तस्वीर पोस्ट की गई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेज़ा मे दिखाई दी.

इस तस्वीर पर तीन डायलॉग बॉक्स बने थे. जिनमें मोदी वाले डायलॉग बॉक्स में लिखा गया, 'आप लोगों ने देखा विपक्ष मेरे कैसे कैसे मेमे बनवाता है?'

कांग्रेस दिलाएगी गुजरात के पाटीदारों को आरक्षण?

हार्दिक पटेल को पाटीदार नेता बनाया किसने

ट्रंप वाले डायलॉग बॉक्स में लिखा था, 'उसे मेमे नहीं, मीम कहते है.'

और टेरेज़ा मे वाले डायलॉग बॉक्स में लिखा था, 'तू चाय बेच.'

बवाल इसी पर मचा. चाय का ताना भाजपा को बुरा लगा और सियासी हमले का पहला दांव चला गया.

भाजपा ने कहा कि ऐसा कहकर कांग्रेस ने पूरे गुजरात का, पूरे देश का अपमान किया है.

मामला हाथ से निकलता देख, युवा देश ने कुछ ही देर बाद ये ट्वीट डिलीट कर दिया.

केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने लिखा, ''मैडम सोनिया गांधी और राहुल गांधी क्या आप अब भी मानते हैं कि आपको भारत पर राज करने का दैवीय अधिकार मिला हुआ है.''

40 सेकेंड में बात सड़क से हिंदू-मुसलमान पर आ गई

'असली गुजरात' दिखाने वाली चार महिलाएं

''देश युवा कांग्रेस के ट्वीट पर आपकी प्रतिक्रिया चाहता है, जो शर्मनाक और गरीबों का अपमान है. आप ट्वीट मिटा सकते हैं लेकिन गरीबों के प्रति आपकी सोच साफ़ दिख रही है.''

मोदी
Getty Images
मोदी

और इतनी जल्दी इसे डिलीट करने की कांग्रेस के पास बड़ी वजह है. उसे अतीत याद है. साल 2014 में दिल्ली में कांग्रेस का सम्मेलन था, जिसमें उसके एक वरिष्ठ नेता ने ऐसी ही एक चूक की थी, जिसे भाजपा ने अपने सबसे बड़े हथियार में बदल दिया था.

मणिशंकर अय्यर ने कहा था, ''मैं आपसे वादा करता हूं कि 21वीं सदी में नरेंद्र मोदी इस देश का प्रधानमंत्री कभी नहीं बन पाएंगे. लेकिन अगर वो यहां आकर चाय बेचना चाहते हैं, तो हम उन्हें इसके लिए जगह दिला सकते हैं.''

दरअसल, इससे पहले कई बार नरेंद्र मोदी और भाजपा ये कहती आई थी कि वो बचपन में चाय बेचा करते थे. अय्यर का ताना इसी पर था लेकिन उल्टा पड़ा.

भाजपा के सोशल मीडिया कैम्पेन और प्रचार तंत्र ने इसे तुरंत लपका और कहा कि कांग्रेस 'गरीब परिवार से आने वाले और बचपन में चाय बेचने वाले' व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री बनते नहीं देख सकती.

दूसरे स्तर पर 'चाय पर चर्चा' शुरू की गई जिसमें नरेंद्र मोदी आम लोगों से बातें किया करते थे और मीडिया उन आयोजनों को लाइव दिखाया करता था.

इसके अलावा ऐसा ही एक और जुमला सोनिया गांधी के तरकश से निकला था और वो तीर सीधे कांग्रेस को लगा. वाकया साल 2007 का है जब विधानसभा चुनावों के प्रचार में सोनिया ने तंज़ कसते हुए 'मौत का सौदागर' कहा था.

और इसके बाद चुनाव ध्रुवीकरण के रंग में रंग गया और इसका नुकसान कांग्रेस का हुआ.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Social How was the chaos of Chaiwalla dumped to Congress
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X