क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल- नकली 'काटजू' ने तसलीमा नसरीन को यूं ठगना चाहा

ई-मेल, फ़ेसबुक, एसएमएस या फोन कॉल्स. ऐसे कुछ मैसेज आपको भी शायद मिले होंगे.

बैंकिंग डिटेल्स लेकर या पैसे ट्रांसफ़र का फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों ने लेखिका तसलीमा नसरीना को अपना शिकार बनाने की कोशिश की. और तो और, दिलचस्प बात ये है कि इस धोखाधड़ी में नाम इस्तेमाल हुआ है सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू का.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
  • 'अकाउंट में पैसे ट्रांसफ़र कीजिए, इमरजेंसी है.'
  • 'आपका बैंक अकाउंट ब्लॉक हो गया है. डिटेल्स दीजिए.'
  • 'आपके रुपये डबल हो जाएंगे. अपने एटीएम का पिन नंबर बताइए.'

ई-मेल, फ़ेसबुक, एसएमएस या फोन कॉल्स. ऐसे कुछ मैसेज आपको भी शायद मिले होंगे.

बैंकिंग डिटेल्स लेकर या पैसे ट्रांसफ़र का फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों ने लेखिका तसलीमा नसरीना को अपना शिकार बनाने की कोशिश की. और तो और, दिलचस्प बात ये है कि इस धोखाधड़ी में नाम इस्तेमाल हुआ है सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू का.

तसलीमा नसरीन ने ट्विटर पर मार्कंडेय काटजू की 'ई-मेल आईडी' से भेजी मेल्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

https://twitter.com/taslimanasreen/status/1011288849786564608

काटजू
Getty Images
काटजू

मेल में क्या लिखा है?

'तसलीमा नसरीन, उम्मीद है आप अच्छी होंगी. मुझे नहीं मालूम कि आप इंडिया में हैं या बाहर. मुझे आपकी मदद की ज़रूरत है. मैं अभी फ़ोन पर उपलब्ध नहीं हूं. अगर आप मुझे ई-मेल पर ही जवाब दे सकें तो अच्छा रहेगा.'

इस ई-मेल को काटजू की तरफ से समझकर तसलीमा जवाब देती हैं- सचमुच? प्लीज़ मुझे बताइए कि मैं आपके लिए क्या कर सकती हूं.

अब इसी मेल से तसलीमा को एक और ई-मेल जाता है.

'आपका ई-मेल पढ़कर खुशी हुई. मैं अभी फोन पर नेटवर्क की समस्या से जूझ रहा हूं. मैं अभी शहर से बाहर नेपाल में हूं. अभी मुझे मेरे एक रिश्तेदार से पता चला कि उसकी बेटी की सर्जरी हो रही है. लेकिन उनके पास पैसों की कमी हो गई है.

आपको परेशान करने के लिए माफी. लेकिन अभी मदद के लिए कुछ और नहीं किया जा सकता. अस्पताल का कहना है कि बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर होने के बाद ही आगे का इलाज हो सकेगा.

मैंने अपनी इंटरनेट बैंकिंग से कई बार ट्रांजेक्शन करने की कोशिश की. चूंकि शायद मैं भारत से बाहर हूं इसलिए ये ट्रांजेक्शन फेल हो रही है.

मैं आपसे इस फंड को ट्रांसफर किए जाने की गुजारिश करता हूं. मैं अगले हफ्ते जब भारत लौटूंगा तो आपको रुपये लौटा दूंगा. अगर आप मेरी इस मामले में मदद कर सकें तो आपको आगे की डिटेल्स भेज दूंगा.

सर्जरी के लिए 93,800 रुपये की ज़रूरत है. लेकिन आपसे गुजारिश है कि एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दें. प्लीज मुझे बताएं कि आप मेरी क्या मदद कर सकती हैं?''

तसलीमा नसरीन इन मेल्स के स्क्रीनशॉट लगाकर ट्विटर पर शेयर करती हैं और काटजू से पूछती हैं कि क्या ये आप हैं?

https://twitter.com/mkatju/status/1011254927576875008

तसलीमा के इस ट्वीट पर काटजू जवाब देते हैं, ''ये फेक़ अकाउंट है.'' इसके बाद काटजू तसलीमा के लेखन की तारीफ़ करते हैं.

बैंक फ्रॉड
EPA
बैंक फ्रॉड

बैंक फ्रॉड से कैसे बचें?

आपके फोन में बैंक की तरफ से मैसेज या कॉल अक्सर आते होंगे. इन कॉल्स के ज़रिए बैंक की तरफ से ये बताया जाता है कि ऐसी बैंकिंग धोखाधड़ी से सावधान रहें. अपने बैंक खाते की डिटेल्स किसी के साथ शेयर मत कीजिए.

लेकिन जहां पैसा है, वहां ठग भी हैं. ये ठग ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग लेन-देन से लेकर सोशल मीडिया पर घात लगाए बैठे होते हैं.

बीबीसी के ख़ास शो धंधा-पानी में जानिए, आप कैसे ऐसी चोरियों और फ्रॉड से बच सकते हैं...

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Social fake Katju wanted to foil Taslima Nasreen
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X