क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी बोले- आज के समय में मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना भी मर्यादा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (5 अगस्त) पूजा अर्चना के बाद राम मंदिर की आधारशिला रखी। राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन पूरा होने और पीएम के आधारशिला रखने के बाद विधिवत रूप से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। मंदिर के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में जहां मंदिर और भगवान राम को लेकर बातें कहीं, वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क पहनने पर भी जोर दिया। मोदी ने कहा कि आज मास्क पहनना और दूरी बनाकर रखना ही मर्यादा है।

मर्यादा के पालन को दो गज की दूरी और मास्क पहनने का आह्वान

मर्यादा के पालन को दो गज की दूरी और मास्क पहनने का आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान राम के जीवन में मर्यादा का खास महत्व रहा है। हमें भी उनके जवीन से मर्यादा का सबक मिलता है। कोरोना को देखते हुए मौजूदा परिस्थितियों में मर्यादा 'दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी होनी चाहिए।' महामारी को देखते हुए ये बहुत जरूरी भी है। उन्होंने मंदिर को विकास का पर्याय भी बताते हुए कहा कि जहां-जहां भगवान राम के चरण पड़े, वहां-वहां राम सर्किट बनाया जा रहा है। मंदिर बनने यहां का अर्थतंत्र भी बदल जाएगा। पूरी दुनिया से लोग यहां आएंगे। यह मंदिर संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा।

Recommended Video

Ram Mandir Bhumi Pujan : राम मंदिर का नींव रख बोले PM Modi - पूरा देश आज भावुक | वनइंडिया हिंदी
मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा: मोदी

मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, राम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा। हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा। यह मंदिर करोड़ों-करोड़ों लोगों के सामूहिक संकल्प का भी प्रतीक बनेगा। यह मंदिर आने वाले वाली पीढ़ियों को आस्था, श्रद्धा और संकल्प की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि राम परिवर्तन और आधुनिकता के पक्षधर हैं। उनकी इन्हीं प्रेरणाओं के साथ आज भारत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने हमें अपने कर्तव्यों का पालन करने की सीख दी है। जब-जब मानव ने राम को माना है हमारा विकास हुआ है। हमें सबकी भावनाओं का ख्याल रखना है।

राम के जैसा दयावान कोई नहीं

राम के जैसा दयावान कोई नहीं

मोदी ने कहा कि हमारे यहां शास्त्रों में कहा गया है कि पूरी पृथ्वी में राम के जैसा दयावान नहीं हुआ है। श्रीराम का सामाजिक संदेश है कि नर, नारी सभी समान रूप से सुखी हो। श्रीराम का संदेश है कि अपनी मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर होती है। ये भी राम जी ही कहते हैं कि भय बिनु होई न प्रीति। राम की यही नीति, रीति सदियों से भारत का मार्गदशन करती रही है। बता दें कि आज सुबह पीएम मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के लिए दिल्ली से अयोध्या पहुंचे। साकेत महाविद्यालय में बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर पहुंचा। इसके बाद करीब पौने बारह बजे पीएम मोदी ने अयोध्या में सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर पूजा अर्चना की। हनुमानगढ़ी में पूजा ने के बाद प्रधानमंत्री ने रामलला की प्रक्रिमा की और पारिजात का पौधा भी लगाया। रामलला के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान में हिस्सा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने राम मंदिर की आधारशिला रखी।

अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के बाद बोले सीएम योगी- 500 साल के बाद आया ये शुभ दिन

Comments
English summary
Social distancing wearing masks is maryada at present says PM narendra modi at Ram temple event
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X