क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल- 'कांग्रेस को झूठी' बताने के चक्कर में चूके बीजेपी सांसद परेश रावल

सोशल मीडिया के युग में 'इतिहास की खुदाई' के लिए पुरातत्व विभाग की ज़रूरत नहीं होती है. कई बार स्क्रीनशॉट ही काफ़ी होते हैं.

बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल का ऐसा ही एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

ट्विटर पर मंगलवार को काफ़ी वक्त तक #JhoothiCongress टॉप ट्रेंड में शामिल रहा. 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
परेश रावल
AFP
परेश रावल

सोशल मीडिया के युग में 'इतिहास की खुदाई' के लिए पुरातत्व विभाग की ज़रूरत नहीं होती है. कई बार स्क्रीनशॉट ही काफ़ी होते हैं.

बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल का ऐसा ही एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

ट्विटर पर मंगलवार को काफ़ी वक्त तक #JhoothiCongress टॉप ट्रेंड में शामिल रहा. ज़ाहिर है कि इस हैशटैग के साथ ट्वीट करने वालों में बीजेपी नेता और समर्थक थे.

शायद आप जानते ही होंगे कि ट्विटर पर जान-बूझकर कराए गए पॉलिटिकल ट्रेंड कैसे छाते हैं.

आईटी सेल की ओर से अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को ट्रेंड अलर्ट भेजा जाता है. इसमें किस वक्त में किस हैशटैग के साथ क्या ट्वीट करना है, इसकी जानकारी होती है.

परेश रावल
AFP
परेश रावल

परेश रावल से क्या हुई चूक?

इसी क्रम में ट्विटर पर कांग्रेस को झूठी बताने के चक्कर में फिल्मी दुनिया के 'बाबू भैया' यानी परेश रावल एक चूक कर बैठे.

ट्विटर पर शेयर किए जा रहे स्क्रीनशॉट पर यकीन किया जाए तो परेश रावल ने ट्रेंड अलर्ट का वो गूगल डॉक्यूमेंट ट्वीट कर दिया जिसमें ये लिखा हुआ था कि #JhoothiCongress हैशटैग के साथ क्या लिखकर ट्विटर पर शेयर करना है.

https://twitter.com/swamv39/status/968431035246460928

@swamv39 ने परेश रावल के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ''प्यारे परेश रावल को ये डॉक्यूमेंट बीजेपी के वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर करना होगा ताकि आईटी सेल के लगाए गए कुली इसे ट्रेंड करवा सकें. साहेब आपके इस ट्वीट को देखकर खीझ जाएंगे.''

हालांकि परेश रावल ने इस ट्वीट को जल्दी ही डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक लोग स्क्रीनशॉट ले चुके थे.

बीजेपी नेताओं के ट्वीट और गूगल डॉक्यूमेंट

मंगलवार को #JhoothiCongress के साथ बीजेपी नेता जो ट्वीट कर रहे थे, वो इसी डॉक्यूमेंट से थे. इसकी एक झलक आप सूरत से बीजेपी विधायक के लगातार किए ट्वीट्स और परेश रावल के ट्वीट किए डॉक्यूमेंट में समानता से देख सकते हैं.

एक और उदाहरण आप गुजरात के भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रेसिडेंट रुतविज पटेल के ट्वीट्स और इस डॉक्यूमेंट में देख सकते हैं.

'झूठी कांग्रेस' हैशटैग के साथ मंगलवार शाम चार बजे जुटना है, इसका एलान बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय की ओर से ट्विटर पर किया गया था.

https://twitter.com/malviyamit/status/968428781038845952


परेश रावल, सोशल मीडिया और बोलता पोपट

परेश रावल और सोशल मीडिया की बात जब हो ही रही है तो आपको एक वीडियो दिखाते हैं. ताकि जो सोशल मीडिया पर चल रहा है, वो आपको एक ही जगह पर मिल सके.

परेश रावल की एक फ़िल्म है 'आवारा पागल दीवाना'. इस फिल्म के एक सीन में परेश रावल तोते (बोलता पोपट) को लेकर काफी उत्साही नज़र आते हैं.

परेश रावल इस सीन में अक्षय कुमार से कहते हैं, 'बोलता पोपट हमने कभी देखा ही नहीं था.'

ऐसे ही एक बोलते पोपट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें तोता मुंह से कई तरह की आवाज़ें निकाल रहा है. पहले आप इस वीडियो को देखिए.

https://www.facebook.com/smoothsmith8/videos/412473312537094/

क्या है तोते का नाम?

इस बोलते हुए तोते का नाम आइंस्टाइन है. 15 जून 1997 में दुनिया में आया ये कॉन्गो अफ्रीकन तोता टेक्सस का है.

साल 2007 में ऐनीमल प्लैनट प्रोग्राम में भी ये तोता आया था और कई तरह की आवाज़ें निकाली थीं. आइंस्टाइन का तब का वीडियो भी काफ़ी वायरल हुआ था.

आइंस्टाइन का 'अमरीकी एक्टर मैथ्यू ऑलराइट ऑलराइट' वाला वीडियो भी हिट रहा था. आइंस्टाइन सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव है.

यू-ट्यूब, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और आइंस्टाइन की एक अलग वेबसाइट भी है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Social BJP MP Paresh Rawal who missed the round of Congress to be false
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X