क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडिया गेट से मंगलसूत्र लूटकर भागे लुटेरे रेड लाइट पर फंसे, उसके बाद जमकर हुई कुटाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी में चेन स्नेचिंग जैसे घटनाएं बेहद आम हो गई हैं। लेकिन शनिवार को इंडिया गेट के नजदीक चेन स्नेचिंग का एक अलग सा मामला सामने आया। दरअसल यहां एक महिला अपने पति के साथ घूमने आई थी। यहां एक शख्स ने अचानक उसके गले से मंगलसूत्र छीन लिया और पहले से बाइक लिए खड़े साथी के साथ भाग निकला लेकिन भागते हुए ट्रैफिक लाइट रेड हो गई और तेजी के चलते उनका गंभीर एक्सीडेंट हो गया।

ऑटो ने अचानक लगाया ब्रेक तो बुरी तरह गिरे लुटेरे

ऑटो ने अचानक लगाया ब्रेक तो बुरी तरह गिरे लुटेरे

घटना शनिवार सुबह 10.20 बजे की है। जब लुटेरे महिला का मंगलसूत्र छीनकर भागे तो उसी समय ट्रैफिक लाइट में गड़बड़ी के चलते वह ग्रीन के बाद येलो होने की जगह सीधे रेड हो गई। ऐसे में लुटेरों की तेज रफ्तार बाइक के आगे चल रहे ऑटो के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया तो लुटेरों को ब्रेक लगाने का वक्त नहीं मिला और वे ऑटो से टकराकर बुरी तरह गिरे। इतने में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए लूट की बात पता लगते ही उन्हें पीटने लगे। पुलिस ने बताया कि बाइक पर बैठा दूसरा लड़का भाग निकला जबकि एक पकड़ा गया है।

'मंगलसूत्र से जुड़े थीं कई यादें'

'मंगलसूत्र से जुड़े थीं कई यादें'

जिस महिला का मंगलसूत्र छीना गया था उसका नाम सरिता है। सरिता के पति गरलापति ने कहा कि छीना गया मंगलसूत्र तीन दशक पुराना है और उससे कई यादें जुड़ी हुई हैं। मैं ब्रेक लगाकर चोरों के गिरा देने वाले ऑटो ड्राइवर का शुक्रिया करना चाहता हूं जिसके चलते हमें मंगलसूत्र वापस मिला। हम सिर्फ दो दिन के लिए दिल्ली घूमने आए थे और ये सब हो गया। ये डरावना था।

मजदूरी का काम करता है पकड़ा गया लुटेरा

मजदूरी का काम करता है पकड़ा गया लुटेरा

पकड़े गए लुटेरे ने पुलिस को बताया कि वह असल में मजदूरी का काम करता है। ये पहली बार है जब उसने चेन लूट जैसी वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि दिल्ली में हर दिन चेन स्नेचिंग के 18 से 25 मामले सामने आते रहते हैं। बीते साल ऐसे 5000 मामले दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें- महिलाओं के मंगलसूत्र या चेन झपटने वाले भुगतेंगे 10 साल जेल, गुजरात में कड़े कानून को राष्ट्रपति की हरी झंडी

Comments
English summary
snatching mangalsutra at India Gate, man gets caught at traffic signal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X