क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्लोरिडा से हवाई तक शख्स के बैग में चला आया सांप, मालूम हुआ हवाई का कानून तो बुरा फंसा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक शख्स के बैग में घुसा एक सांप उसकी अमेरिका के फ्लोरिडा से हवाई की पूरी यात्रा में उसके साथ रहा। सोमवार को जब शख्स मौनी पहुंचा तो अचानक एक साउदर्न ब्लैक रेसर स्नेक उसके बैग से निकलकर बाहर आया। हवाई में आम तौर पर सांप नहीं पाए जाते हैं। 20 साल के यात्री को पूरी यात्रा खत्म हो जाने तक अपने बैग में इस सांप के होने के जरा भी अंदाजा नहीं लगा। लगभग एक फुट का ये सांप जहरीला कतई नहीं था। शख्स को ये तब दिखा जब वह वैकेशन के लिए एक जगह किराए पर रुका।

हवाई में अवैध रूप से सांप लाने पर लगता है जुर्माना

हवाई में अवैध रूप से सांप लाने पर लगता है जुर्माना

शख्स जहां रुका था वहां मकान के मालिक ने कहा कि हवाई में सांप रखना अवैध है और पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। युवक ने कहा कि मैं इसे जानबूझकर अपने साथ नहीं लाया। बता दें कि हवाई में अवैध रूप से सांप लाने पर $200,000 का जुर्माना और 3 साल की कैद का प्रावधान है।

कोच्ची एयरपोर्ट पर भी हो चुका है ऐसा

कोच्ची एयरपोर्ट पर भी हो चुका है ऐसा

कुछ समय पहले केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से जिंदा सांप मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इस यात्री के बैग के भीतर खाने के पैकेट में ये जहरीला सांप था। बैग में सांप मिलने पर सीआईएसएफ ने यात्री को फ्लाइट में चढ़ने से रोका और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि यात्री ने कहा कि उसे इस बात की जरा भी जानकारी नहीं थी।

अठखेलियां करता दिखा सांप का जोड़ा

अठखेलियां करता दिखा सांप का जोड़ा

यूपी के गोंडा जिले में एक पुलिस चौकी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां पर सांप का एक जोड़ा दिखाई दिया। हालांकि, सांप का जोड़ा खुद में ही मस्त रहा और किसी को नुकसान पहुंचाए बिना ही वहां से चला गया। लेकिन सांप के जोड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।मामला थाना मोती गंज के पुलिस चौकी कहोबा का है। बुधवार को अचानक चौकी के मुख्य द्वार पर दो सांपों का जोड़ा दिखाई दिया। हालांकि, पुलिस को इसकी जानकारी राहगीरों ने दी, क्योंकि सांप चौकी के बाहर थे।

यह भी पढ़ें- घर बनाने के लिए खोद रहे थे नींव, अचानक निकल आए इतने सांप, उमड़ा हुजूम..

Comments
English summary
snake travelled in man's bag from florida to hawaii
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X