क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल में बांग्‍लादेशी तस्‍करों ने की घुसपैठ की नाकाम कोशिश, BSF कॉन्‍स्‍टेबल घायल

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के 24 परगना (नॉर्थ) में बांग्‍लादेशी तस्‍करों ने घुसपैठ और तस्‍करी की कोशिश की है। बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की सतर्कता से वे ऐसा करने में नाकाम रहे लेकिन इस कोशिश में बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। बीएसएफ ने गुरुवार को कई ट्वीट किए और इसमें बांग्‍लादेशी तस्‍करों की हरकत के बारे में बताया।

bsf-west-bengal.jpg

कॉन्‍स्‍टेबल का हाथ काटना पड़ा

बीएसएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, '10 और 11 जुलाई की रात बांग्‍लादेश के करीब 25 तस्‍करों ने 25 परगना (नॉर्थ) में स्थित बॉर्डर आउट पोस्‍ट अंगरेली के रास्‍ते 10 से 15 जानवरों को बांग्‍लादेश में दाखिल करने की कोशिश की। वहां पर तैनात बीएसएफ जवानों ने इस प्रयास को नाकाम कर दिया।' बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तस्‍करों ने बीएसएफ कॉन्‍स्‍टेबल अनीसुर रहमान को निशाना बनाते हुए देसी बम से हमला किया जो वहीं ब्‍लास्‍ट हो गया। इसके बाद भी कॉन्‍स्‍टेबल रहमान ने तस्‍करों पर फायरिंग की।

तस्‍करों ने एक और बम से हमला किया और वह अनीसुर रहमान के दांए हाथ पर ब्‍लास्‍ट हो गया। इस वजह से कॉन्‍स्‍टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके शरीर में बम के छर्रे लग गए हैं जिसकी वजह से उनके फेफड़ों, लिवर और पेट पर खासा असर पड़ा है। उन्‍हें बंगांव के सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया और बाद में कोलकाता स्थित सरकारी अस्‍पताल ले जाया गया। उनका दायां हाथ काटना पड़ गया है। बीएसएफ ने इंटेलीजेंस रिपोर्ट के आधार पर बताया है कि बांग्‍लादेश के एक स्‍मगलर को भी चोट आई लेकिन वह बांग्‍लादेश भागने में कामयाब हो गया।

Comments
English summary
Smugglers made a forcible attempt to smuggle cattle into Bangladesh through Border.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X