क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP विधायक ने दी सलाह- अगर दो नंबर का धंधा करना है तो अफीम की नहीं 'सोने' की तस्‍करी करो क्‍योंकि...

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

जयपुर। चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की समर्थकों और कार्यकर्ताओं को सीख बढ़ने लगी है, लेकिन जोधपुर संभाग में बिलाड़ा विधायक अर्जुन गर्ग की यह सीख बीजेपी को मुश्‍किल में डाल सकती है। विधायक की यह सीख इलाके के लोगों को एक अपराध से निकलकर दूसरे अपराध की तरफ धकेलने का काम कर रही है। जी हां बीजेपी विधायक अर्जुन लाल गर्ग ने एक जनसभा में कथित तौर पर लोगों को नशे की तस्करी के बजाए सोने की तस्करी करने की सलाह दे दी। उन्‍होंने कहा ''अगर दो नंबर का धंधा करना है तो सोने की तस्करी करो, वहां कम से कम जमानत तो हो जाती है। उन्होंने कहा, नशे का कारोबार भी मत करो और खुद भी नशा मत करो। पैसा तो सोने की तस्करी में भी मिलता है और नशीले पदार्थों के व्यापार में भी मिलता है। लेकिन नशीले पदार्थों का व्यापार और सेवन दोनों खतरनाक है, इसलिए यह काम मत करो, चाहे सोने की तस्करी कर लो।''

BJP विधायक ने दी सलाह- अगर दो नंबर का धंधा करना है तो अफीम की नहीं सोने की तस्‍करी करो क्‍योंकि...

इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में विधायक गर्ग ये भी कह रहे हैं, 'बुजुर्ग लोग आज यहां पर सबको संकल्प दिलाएं कि दूसरे धंधे ना करके सोने का धंधा करेंगे। अगर दो नंबर का ही धंधा करना है तो सोने की तस्करी करेंगे ताकि जमानत कराएं तो गर्व से कह सकें कि 10 किलो की सोने की तस्करी में पकड़ा गया है। मगर 10 किलो अफीम की बात आएगी तो सबको वहां से भागना पड़ेगा।' हालांकि क्षेत्र के लोगों ने गर्ग से सहमति नहीं जताई। उन्होंने कहा कि ये कहना गलत है कि जेल में देवासी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में बंद हैं। उनका ये भी कहना था कि तस्करी किसी भी चीज की हो गैर कानूनी है, उसे जायज नहीं ठहराया जा सकता।

इसे भी पढ़ें- कपिल देव की 2019 चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने की अटकलें! अमित शाह से हुई मुलाकातइसे भी पढ़ें- कपिल देव की 2019 चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने की अटकलें! अमित शाह से हुई मुलाकात

वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने विधायक से सफाई मांगी है। विधायक का वीड़ियो वायरल होने के बाद कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने एक बयान में कहा कि सत्तारूढ़ दल भाजपा के विधायक लोगों को अपराध करने की सलाह दे रहे है,यह शर्म की बात है । अर्चना शर्मा ने कहा कि सरकार को विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं विधायक गर्ग ने कहा कि मैने नशा मुक्ति की बात कही थी,वीड़ियो कैसे बना और कहां से आया मुझे जानकारी नहीं है।

Comments
English summary
Smuggle gold instead of peddling drugs since that is a bailable offence: Rajasthan BJP's MLA Arjun Lal Garg.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X