क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मैं चुप थी, लफ़्ज उसके किसी खंजर से कम न थे' स्मृति ईरानी ने लिखी कविता, लोग बोले- आपको पीएम होना चाहिए

स्मृति ईरानी ने लिखा कविता, लोग बोले- आपको अगला पीएम होना चाहिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक कविता शेयर की है। जिसे उन्होंने खुद ही लिखा है। कविता को शेयर करते हुए ईरानी ने लिखा, कल लिखी थी और आज पोस्ट कर रही हूं 'काम कर' वाले कमेंट ना करें। इस कविता के शेयर होने के कुछ घंटे के भीतर ही 14 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और काफी लोग कमेंट भी कर रहे हैं। कविता से खुश कुछ यूजर तो उनको पीएम बनते देखना चाहते हैं।

ये है ईरानी की लिखी कविता

ये है ईरानी की लिखी कविता

पूछा मैंने समझने को फ़ितरत उसकी, किस भगवान पे है एतबार,
हाज़िर जवाब बोला, वही, जो करे काम इल्तज़ा पे हर बार.

मैंने कहा डर नहीं लगता कहते हुए,
ज़रूरतों को प्रार्थनाओं के तराज़ू में तोलते हुए;
पलट कर मुस्कुराते हुए बोला,
डर कैसा जब दुनिया ही बाज़ार बन के रह गयी उम्मीदों की-

उम्मीद हर दिन की ज़िंदगी जी सके वो उसूलों के दम पे,
अफ़सोस ये के हर शाम उन उसूलों की बलि लेती.
उम्मीद ये की कोई हो जो सिर्फ सिरत को देखेसमझे, प्यार करे,
अफ़सोस जब सूरत की चौखट न पार कर सके एहसास.
उम्मीद ये की जिस रोटी की तलाश में निकला वो दिन के उजाले में मिलेगी ज़रूर,
अफ़सोस तब जब उसे रात के अंधेरे, भूख के आंसूओं में तबदील करे.

मैं चुप थी क्यूंकि लफ़्ज उसके किसी खंजर से कम न थे,
बोला वो ढूंढ ले तू भी कोई भगवान ऐसा, जो तेरी उम्मीदों को सुनने की कम से कम कीमत न लें.

 यूजर बोला- आपको बनना चाहिए पीएम

यूजर बोला- आपको बनना चाहिए पीएम

स्मृति ईरानी के इस पोस्ट पर यूजर कमेंट भी खूब कर रहे हैं। कई लोग शायरी की जुबान में ही रिप्लाई कर रहे हैं तो कुछ ईरानी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने तो उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि आपको अगली पीएम होना चाहिए।

योगी सरकार पर प्रियंका ने साधा निशाना, कहा- छात्रों की आवाज से BJP इतना डरती क्यों है? योगी सरकार पर प्रियंका ने साधा निशाना, कहा- छात्रों की आवाज से BJP इतना डरती क्यों है?

 अमेठी से सांसद हैं ईरानी

अमेठी से सांसद हैं ईरानी

स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो लगातार कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। ईरानी अमेठी से लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया है। केंद्र सरकार में ईरानी के पास महिला और बाल विकास और कपड़ा मंत्रालय है।

मॉडल की हत्‍या की घटना के बहाने तापसी पन्‍नू ने 'कबीर सिंह' पर कसा तंज, लोगों ने कहा- शर्म करो मॉडल की हत्‍या की घटना के बहाने तापसी पन्‍नू ने 'कबीर सिंह' पर कसा तंज, लोगों ने कहा- शर्म करो

Comments
English summary
Smriti Irani turns poet share poem on Instragram Internet hearts it
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X