क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना संकट में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया वर्जन, खुद स्मृति ईरानी ने साझा किया वीडियो

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन जारी है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार सभी से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही हैं। ऐसे में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें स्मृति ईरानी घर का दरवाजा बंद करते दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को बाद में स्मृति ईरानी ने भी रिपोस्ट किया। जिस पर कई बड़ी हस्तियों ने कमेंट किए हैं।

Smriti Irani

दरअसल कई सालों पहले 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' देश का सबसे हिट प्रोग्राम हुआ करता था। उस प्रोग्राम में स्मृति ईरानी ने बहू का किरदार निभाया था। प्रोग्राम के शुरुआत में स्मृति ईरानी दरवाजा खोलते और लोगों को अपना घर दिखाते हुए नजर आती थीं। बीएमसी ने इस वीडियो को रिवाइंड कर दिया है, जिससे अब वीडियो में स्मृति ईरानी दरवाजा बंद करती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: देश के 400 जिलों में कोरोना संक्रमण नहीं, आने वाले दो-तीन हफ्ते हैं चुनौतीभरे: स्वास्थ्य मंत्री

बीएमसी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो के साथ बीएमसी ने लिखा कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में स्मृति ईरानी अब अपने घर को नहीं दिखा रही हैं, क्यों लॉकडाउन है और वो घर वालों की सेफ्टी चाहती हैं। बाद में इसी वीडियो को स्मृति ईरानी ने भी रिपोस्ट किया है। उसके साथ ही उन्होंने लिखा कि सास हो या बहू घर पर रहें और सुरक्षित रहें। वहीं स्मृति ईरानी के पोस्ट पर एकता कपूर ने कमेंट करते हुए स्मार्ट बहू लिखा है।

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा आंकड़ा
महाराष्ट्रृ में आज कोरोना वायरस के 117 नए मामले सामने आए हैं, इनमें 66 मामले मुंबई से हैं, जबकि 44 पुणे से। महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 2,801 है। वहीं अभी तक वहां 178 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पूरे देश में आंकड़ा 12 हजार पहुंचने वाला है।

English summary
Smriti Irani share video of new version of Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X