क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रघुराम के बयान के बाद BJP का हमला, कहा- कांग्रेस की नीतियों की वजह से NPA बढ़ा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने एनपीए यानि बैड लोन को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने भारी-भरकम एनपीए के लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। रघुराम के बयान के बाद आप बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया है। कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस की नीतियों की वजह से बैकों का NPA बढ़ा है। रघुराम राजन का बयान स्पष्ट रूप से साबित करता है कि एनपीए में वृद्धि के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और सोनिया गांधी करदाताओं के पैसे को सैबोटाज करना चाहते थे।

smriti irani

नेशनल हेराल्ड केस को लेकर ईरानी ने कहा किआयकर विभाग जब सावधान होता है तो राहुल गांधी कोर्ट जाते हैं ताकि आयकर विभाग अपना काम न कर सके। 10 सितंबर को कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं का नैतिक आधार पर पर्दाफाश हो चुका है। अगर इस आय और संपत्ति में कोई गड़बड़ी नहीं है तो राहुल (गांधी) जी इसकी जानकारी देने में संकोच क्यों करते हैं? क्या हिंदुस्तान में आज तक किसी ने ऐसा कोई उदाहरण देखा है कि कोई कंपनी किसी दूसरी कंपनी का 90 करोड़ का लोन खरीदे।

ईरानी ने कहा कि, कांग्रेस की अगुवाई में चली यूपीए सरकार के समय हुए कोयला घोटाला और विभिन्न लोन की वजह से ही बैंकिंग सेक्टर इस समय संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि, एक तरफ पीएम मोदी जी के नेतृत्व में गरीब से गरीब लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है और दूसरी ओर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की गतिविधियां जनता के सम्मुख आकर एक ही उदाहरण प्रस्तुत कर रही है कि गाँधी परिवार की मंशा खुद को सशक्त करने तक सीमित है।

ईरानी ने कहा कि, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक ऐसी सरकार का नेतृत्व किया जिसने भारतीय बैंकिंग प्रणाली की जड़ पर हमला किया। रघुराम राजन ने कहा कि 2006-08 के बीच यूपीए के कामकाज ने भारत की बैंकिंग संरचना में एनपीए में वृद्धि हुई है।

मनमोहन के गवर्नर रहे रघुराम ने बताया कब हुई यूपीए में बैंकों की खुली लूटमनमोहन के गवर्नर रहे रघुराम ने बताया कब हुई यूपीए में बैंकों की खुली लूट

Comments
English summary
smriti irani says Raghuram Rajan's statement clearly proves Congress is responsible for increased NPA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X