क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: सालों बाद अपने घर पहुंची स्मृति ईरानी, हुआ कुछ ऐसा कि फूट-फूट कर रोईं

बहस में अच्छे-अच्छों की बोलती बंद कर देने वालीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुग्राम पहुंचकर भावुक हो गईं। स्मृति करीब 35 साल बाद अपने उस घर में गईं थीं, जहां वो सबसे पहले रहा करती थीं। उन गलियों में इतने साल बाद जाकर वो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं।

Google Oneindia News
Smriti Irani

नई दिल्ली। बहस में अच्छे-अच्छों की बोलती बंद कर देने वालीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुग्राम पहुंचकर भावुक हो गईं। स्मृति करीब 35 साल बाद अपने उस घर में गईं थीं, जहां वो सबसे पहले रहा करती थीं। उन गलियों में इतने साल बाद जाकर वो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने अपनी ये पुरानी यादें फैंस के साथ एक वीडियो के जरिये शेयर की है। उन्होंने ट्विटर पर अपने पहले घर का वीडियो पोस्ट किया।

35 साल बाद पहुंचीं अपने घर

35 साल बाद पहुंचीं अपने घर

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 35 साल बाद उन गलियों में पहुंची, जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया था। उन गलियों में पहुंचकर स्मृति ईरानी काफी भावुक हो गईं। गुरुग्राम के इस इलाके में ईरानी 35 साल पहले किराये के मकान में रहती थीं। अब जब 35 साल बाद वो उन गलियों में पहुंचीं तो काफी कुछ बदल चुका था। उनके मकान की जगह अब कोई दुकान खुल गई थी। उस जगह पर अपना मकान न पाकर स्मृति की आंखों में आंसू आ गए।

अंबानी के घर गणपति के दर्शन करने पहुंचा बॉलीवुड, अमिताभ-रेखा भी आए नजरअंबानी के घर गणपति के दर्शन करने पहुंचा बॉलीवुड, अमिताभ-रेखा भी आए नजर

घर ना मिलने पर भावुक हुईं ईरानी

स्मृति ईरानी उस दुकान के अंदर पहुंचीं और बताया कि कहां किचन हुआ करता था और कहां कमरा। अपने घर की यादों में खोईं स्मृति को उनके दोस्त संभालते नजर आए। ईरानी ने बताया कि उनका घर इतना बड़ा हुआ करता था कि उनसे झाड़ू-पोछा नहीं हो पाता था। उन्होंने ये भी बताया कि एक बार उनकी वजह से स्टोर रूम में आग भी लग गई थी। अपने आस-पड़ोसियों के साथ बातें कर ईरानी पुरानी यादों में खो जाती हैं।

मांगी 130 रुपये की डॉल

मांगी 130 रुपये की डॉल

इसके बाद स्मृति उन दुकानों और गलियों में जाती हैं जहां उनका बचपन बीता था। एक दुकान में जाकर वो चाट-पकौड़ी खाती हैं। इसके बाद स्मृति एक दुकान में पहुंचती हैं और बताती हैं कि वो बचपन में 130 रुपये की डॉल नहीं खरीद पाईं थीं। वो कहती हैं कि अब उनके पास पैसे हैं, उन्हें अब वो डॉल चाहिए। अपनी ये कहानी स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के वेब प्लैटफॉर्म एएलटी बालाजी के साथ शेयर किया है।

गंगा किनारे भीख मांगकर गुजारा कर रहीं बिहार की 'लता मंगेश्कर', न बेटी और न सरकार ने की मददगंगा किनारे भीख मांगकर गुजारा कर रहीं बिहार की 'लता मंगेश्कर', न बेटी और न सरकार ने की मदद

Comments
English summary
Smriti Irani Revisits Her First Home After 35 Years, Gets Emotional, Watch Video.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X