क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Corona: मुंबई के स्‍लम और चॉल तक फैला कोरानावायरस , 4 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

Slums and Chawls of Mumbai also hit Corona, 4 people found Corona positiveमुंबई के स्‍लम और चॉल भी आए कोरोना की चपेट में,4 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

Google Oneindia News

मुंबई। देश में कोरोना वायरस 912 लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में अब वहां के स्‍लम और चॉल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका हैं। मुंबई के विभिन्‍न स्‍लम और चाल में रहने वाले चार लोगों का कोरोना वायरस टेस्‍ट पॉजटिव निकला हैं। इससे साफ हो चुका हैं कि मुबंई की झुग्गियों और चॉल में पहुंचा वायरस अब भयावह स्थिति उत्पन्‍न कर सकता हैं।

4 लोग पाए एक कोरोना पॉजिटिव

4 लोग पाए एक कोरोना पॉजिटिव

बता दें महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक कुल 159 लोग कोरोना पॉजटिव पाए गए थे और अब तक तीन लोगों की इस संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। वहीं शनिवार को मुंबई के परेल, कलीना और घाटकोपर की चॉल और स्‍लम में रहने वाले 4 लोगों की तबियत खराब होने पर अस्‍पताल में भर्ती किया गया था जहां उनका कोरोना टेस्‍ट किया गया जो कि पॉजिटिव निकला है।

 इन पॉजिटिव केसों ने खड़ी कर दी है समस्‍या

इन पॉजिटिव केसों ने खड़ी कर दी है समस्‍या

हालांकि महाराष्‍ट्र सरकार और बीएमसी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने से रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रही लेकिन मुंबई के स्‍लम और चॉल में कोरोना के पॉजिटिव पाए गए पेसेन्‍ट की सूचना ने सरकार के लिए और बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। हालांकि महाराष्‍ट्र के अन्‍य जिलों समेत राजधानी मुंबई में लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद रहकर सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देर्शों का पालन कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद कोराना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या बढ़ती जा रही है।

चार में से तीन की नहीं है कोई ट्रैवेल हिस्‍ट्री

चार में से तीन की नहीं है कोई ट्रैवेल हिस्‍ट्री

गौरतलब हैं कि अब तक तक महाराष्‍ट्र में अब तक पाए पॉजटिव पाए गए पेसेन्‍ट की विदेश या प्रदेश के बाहर से लौटने की ट्रेवल हिस्‍ट्री थी और अब जो ये चार पॉजटिव पेसेन्‍ट पाए गए हैं उनमें से एक व्‍यक्ति इटली के होटल में वेटर का काम करता था और हाल ही में मुंबई अपने घर लौटा था। लेकिन मुंबई चॉल और झुग्गियों में पाए गए बाकी तीन पॉजटिव पेसन्‍ट की न तो विदेश जाने और प्रदेश से बाहर जाने की हिस्‍ट्री पाई गई हैं। ऐसे में यह साफ हो चुका है कि अब कोरोना वायरस का संक्रमण मुंबई की घनी बस्तियों तक पांव पसार चुका है।

इस एरिया के झुग्गियों और चॉल के निवासी है ये पॉजटिव पेसेन्‍ट

इस एरिया के झुग्गियों और चॉल के निवासी है ये पॉजटिव पेसेन्‍ट

मालूम हो कि ये जो चार पेसेन्‍ट पॉजटिव पाए गए हैं उनमें से एक पुरुष की उम्र 65 हैं और परेल की एक चॉल का निवासी हैं। वहीं दूसरा पॉजटिव पेसेन्‍ट 37 वर्ष का है जो मुंबई के कलीना स्थित जमबलीपाड़ा का निवासी हैं। तीसरा पेसेन्‍ट 25 वर्ष का है और चौथा पॉजिटिव पेसन्‍ट दोनों ही घांटकोपर के एक स्‍लम में झुग्गियों के निवासी हैं। कोरोनावायरस के पॉजटिव पाए जाने के बाद उन्‍हें अस्पतालों में भर्ती करके आइसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज किया जा रहा है।

इनके संपर्क में आए लोगों को भी किया गया है आइसोलेट

इनके संपर्क में आए लोगों को भी किया गया है आइसोलेट

मुंबई के बीएमसी के असिस्‍टेंट कमिशनर ने ये जानकारी देते हुए बताया कि स्‍लॅम और चॉलों में पाए गए इन चार पॉजटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों के भी कोरोना टेस्‍ट किए जा रहे हैं और सभी को उनके घरों में आइसोलेशन में रहने का आदेश दिया गया हैं।

मुबंई की झुग्गियों और तंग चॉलों में कोरोना का फैलना सरकार के लिए बड़ी मुसीबत

मुबंई की झुग्गियों और तंग चॉलों में कोरोना का फैलना सरकार के लिए बड़ी मुसीबत

मालूम हो कि मुबंई की झुग्गियों और तंग चॉलों में कोरोना वायरस फैलने के कारण इस पर कंट्रोल कर पाना महाराष्‍ट्र सरकार और सरकारी तंत्र के लिए अत्‍यधिक चुनौतीपूर्ण हैं क्योंकि इन इलाकों में रहने लाखों की संख्‍या में रह रहे लोगों के लिए सोशल डिस्‍टेंस मेनटेन कर पाना नामुमकिन हैं क्योंकि यहां रहने वाले लोगों की दैनिक आवश्‍यकताओं को पूरा कर पाना एक दूसरे के संपर्क में आए बिना संभव ही नही हैं।

Comments
English summary
Slums and Chawls of Mumbai also hit Corona, 4 people found Corona positive
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X