क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Alert: अगले 24 घंटे में इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

Google Oneindia News

पटना। बिहार की राजधानी पटना इसबार भयंकर बारिश का कहर झेल रही है। कई दिनों से हो रही बारिश के कारण राजधानी के अधिकतर इलाकों में अभी भी 6-7 फीट तक पानी भरा हुआ है। राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी बारिश के कारण चार दिनों तक अपने घर में फंसे हुए थे, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया। बिहार में अब तक 42 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, यूपी में बारिश और बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई हुई है और सूबे में 111 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुधवार को भी हो सकती है बारिश

बुधवार को भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिणी उत्तर प्रदेश और इससे सटे पश्चिमी-बिहार के कुछ भागों में तेज बारिश हो सकती है। ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर भारत के भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, प्रयागराज, वाराणसी, पटना, गया, जमशेदपुर, रांची और कोलकाता के साथ पूर्वी भारत में बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें: जलमग्न हुई बिहार की राजधानी पटना, फिर भी मॉनसून सामान्य से कमये भी पढ़ें: जलमग्न हुई बिहार की राजधानी पटना, फिर भी मॉनसून सामान्य से कम

पटना में एनडीआरएफ की 6 टीमें तैनात

पटना में एनडीआरएफ की 6 टीमें तैनात

इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग-बिहार के मुख्य सचिव पार्तिया अमित ने बयान जारी किया है कि भागलपुर में गंगा नदी उफान पर है और कहलगांव बेल्ट पूरी तरह प्रभावित है। एनडीआरएफ टीमों की तैनाती कर दी गई है। रिलीफ कैंप और सामुदायिक किचन भी बनाए गए हैं। अभी तक बिहार में 42 लोगों के मरने की खबर है। बिहार के 16 जिले जलप्रलय से बुरी तरह प्रभावित हैं। एनडीआरएफ की 6 टीमों को अकेले पटना में तैनात किया गया है।

यूपी में बारिश के बाद विभिन्न हादसों में अब तक 111 की मौत

यूपी में बारिश के बाद विभिन्न हादसों में अब तक 111 की मौत

उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सोमवार और मंगलवार को बारिश के कारण हुए हादसों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। 25 सितंबर से अब तक ऐसी घटनाओं में मरने वालों की संख्या 111 हो गई है। प्रयागराज में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं, मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों को सावधान रहने की हिदायत दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी में सुहाने मौसम का दौर जल्द खत्म हो सकता है। वातावरण में बदलाव अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से दिखाई देने लगेगा।

Comments
English summary
Skymet Weather forecast bihar uttar pradesh mumbai delhi prayagraj varanasi updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X