क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Skymet: देश के इन राज्यों में फिर मंडराया 'कालबैसाखी' का खतरा, भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इन दिनों देश के कई राज्य भारी बारिश की गिरफ्त में हैं, जिसकी वजह से किसान सबसे ज्यादा परेशान है क्योंकि इस बेमौसम बरसात से उसकी फसलों को नुकसान है तो इसी बीच स्काईमेट वेदर ने एक बार फिर से देश के पूर्वा राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, स्काईमेट ने कहा है कि पूर्वी भारत पर फिर से 'कालबैसाखी' का कहर दिखने वाला है, जिसकी वजह से अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत यानी कि बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जमकर बादल बरसने वाले हैं और ये सिलसिला पूरे एक हफ्ते तक जारी रह सकता है।

क्या होता है 'कालबैसाखी'?

क्या होता है 'कालबैसाखी'?

जैसा की नाम से स्पष्ट है कि मौसम जब काल बन जाए तब उसे 'कालबैसाखी' कहा जाता है, इससे मुख्य तौर पर भारत और बांग्लादेश के इलाके प्रभावित होते हैं। भारत के पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में जब मौसम अपना रौद्र रूप धारण करती है, तो उसे 'कालबैसाखी' नाम दिया जाता है, इस दौरान चलने वाली हवाएं उग्र रूप धारण कर लेती हैं और तूफान के रूप में प्रकट होती है, ऐसा अक्सर हवाओं में नमी बढ़ने की वजह से होता है, जिसकी वजह से 'बवंडर' बनता है और वो आंधी-तूफान का रूप अख्तियार कर लेता है।

यह पढ़ें: Leukemia से पीड़ित थे ऋषि कपूर, दो साल से लड़ रहे थे जंग, जानिए इस बीमारी के बारे मेंयह पढ़ें: Leukemia से पीड़ित थे ऋषि कपूर, दो साल से लड़ रहे थे जंग, जानिए इस बीमारी के बारे में

देश के कई राज्‍यों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की आशंका

देश के कई राज्‍यों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की आशंका

मालूम हो कि बीते 24 घंटों में कई राज्‍यों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हुई है तो वहीं अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई राज्‍यों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की आशंका है और ये बारिश का ये दौर अगले दो दिनों तक जारी रहेगा। अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली, उत्तरी प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक में तेज बारिश हो सकती है तो वहीं राजस्थान के भागों में धूलभरी आंधी के साथ छिटपुट बारिश के आने की आशंका है।

भारतीय मौसम विभाग ने भी दी है वार्निंग

भारतीय मौसम विभाग ने भी दी है वार्निंग

जबकि भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि आज से लेकर 7-8 मई तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आंधी-पानी का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहने के आसार बन रहे हैं, दरअसल पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं की वजह से सोमवार तक यहां बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसके कारण बारिश का सिलसिला देश के कई राज्यों में जारी रहेगा।

दक्षिण भारत में भी होगी बारिश

विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान यह अनुमान है कि कर्नाटक पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक , जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं मध्‍यप्रदेश में के टीकमगढ़, सागर, सतना, पन्ना, दमोह, छतरपुर, रीवा, दतिया, ग्वालियर, विदिशा, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल में तेज बारिश के आसार हैं।

'चक्रवाती तूफान' की भी आशंका

'चक्रवाती तूफान' की भी आशंका

यही नहीं देश में 'चक्रवाती तूफान' का खतरा मंडरा रहा है, स्काईमेट वेदर के मुताबिक ये तूफान मई महीने में देश में दस्तक दे सकता है, बंगाल की खाड़ी से उठने वाला तूफान ओडिशा और उसके आस-पास के राज्य के लिए मुसीबत बन सकता है, आशंका जताई जा रहा है कि ये 'चक्रवाती तूफान' 1 मई से तीन मई के बीच आ सकता है।

यह पढ़ें: पापा ऋषि के निधन से टूटी बेटी रिद्धिमा ने लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा-मैं आपको रोज फोन करूंगी...यह पढ़ें: पापा ऋषि के निधन से टूटी बेटी रिद्धिमा ने लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा-मैं आपको रोज फोन करूंगी...

Comments
English summary
Second Round of Kalbaisakhi harsh weather ahead for West Bengal, Bihar and Jharkhand says Skymet Weather, Read Details
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X