क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोलकाता: खाली प्‍लॉट में प्लास्टिक बैग से 14 बच्चों के कंकाल मिलने से हडकंप, जांच में जुटी पुलिस

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक एक मामला सामने आया है जो बच्चों के कंकाल से जुड़ा है। दक्षिण कोलकाता के हरीदेवपुर स्थित एक खॉली प्लॉट से रविवार को 14 बच्चों के कंकाल मिले हैं। ये सभी कंकाल एक प्लास्टिक बैग में लपेटे हुए थे। मामला तब सामने आया जब इस खाली पड़े मैदान में कुछ निर्माण कार्य के लिए खुदाई की जा रही थी। हालांकि, इनमें कितने लड़के और कितनी लड़कियों के कंकाल हैं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही कोलकाता पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

कुछ शव सड़ चुके हैं और कुछ आधे सड़े हुए हैं

कुछ शव सड़ चुके हैं और कुछ आधे सड़े हुए हैं

एक वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक कुछ शव पूरी तरह से सड़ चुके हैं जबकि कुछ आधी सड़ी हालत में हैं। अधिकारी ने कहा, ‘हमें इस बारे में कोई सुराग नहीं है कि ये (शव) कहां से आए। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को देखें तो ऐसा लगता है कि इन्हें यहां इसलिये फेंका गया क्योंकि जमीन खाली पड़ी थी। शहर के महापौर सोवन चटर्जी और पुलिस आयुक्त भी मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे।

अबॉर्शन रैकेट का हो सकता है सच

अबॉर्शन रैकेट का हो सकता है सच

कोलकाता के मेयर सोवान चटर्जी ने कहा, 'ये 14 शव प्लास्टिक से अलग-अलग लपेटे हुए थे और इन्हें दो बेगों में भरा हुआ था। अभी पूरे इलाके में और तलाशी की जाएगी, ताकि यह पता लग पाए कि कहीं और तो शवों को नहीं छुपाया हुआ है। ऐसा लगता है कि इन शवों पर केमिकल लगाया हुआ है।' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, 'इस मामले के पीछे आसपास का कोई अबॉर्शन रैकेट हो सकता है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, 'इस मामले के पीछे आसपास का कोई अबॉर्शन रैकेट हो सकता है।

घटना से सनसनी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन शिशुओं की मौत के पीछे कोई बड़ा मामला हो सकता है। फिलहाल कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं। इस घटना से दक्षिण कोलकाता के इलाके में सनसनी फैल गई है।

इसे भी पढ़ें- ड्रीम ब्‍वॉय समझ चैट करती थी लड़की, VIDEO कॉल पर करता था 'अश्‍लील हरकत', मिलने पर निकला बदसूरत अधेड़इसे भी पढ़ें- ड्रीम ब्‍वॉय समझ चैट करती थी लड़की, VIDEO कॉल पर करता था 'अश्‍लील हरकत', मिलने पर निकला बदसूरत अधेड़

Comments
English summary
Skeleton of 14 babies have been found wrapped in plastic bags in Kolkata's Haridevpur. Police have started an investigation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X