क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नकलची निकले जेट एयरवेज के 6 पूर्व सीनियर पायलट, 6 महीनों तक प्लेन उड़ाने पर लगा बैन

Google Oneindia News

मुंबई: जेट एयरवेज के पूर्व 6 सीनियर पायलट इंडिगो के ए320 विमान उड़ाने के लिए ली जा रही लिखित परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए। परीक्षा के दौरान डीजीसीए के पर्यवेक्षक के कैमरे में ये 6 पायलट नकल करते हुए पकड़े गए। बुधवार को इन पायलटों पर कार्रवाई करते हुए इनके 6 महीने तक एग्जाम देने पर रोक लगा दी गई है। ये पायलट बोइंग 737 उड़ाते थे। इन पायलटों को 6 महीने बाद फिर से परीक्षा के लिए अप्लाई करना होगा।

जेट एयरवेज के पायलेट निकेले नकलची

जेट एयरवेज के पायलेट निकेले नकलची

इंडिगों ने डीजीसीए के पर्यवेक्षक की मौजदूगी में 22 जुलाई को इनहाउस एग्जाम आयोजित करवाए थे। इसमें बोइंग 737 विमानों में जेट एयरवेज के छह पायलट थे। सूत्रों के मुताबिक बहुविकल्पीय प्रश्नों के लिए उन्हें एक दूसरे के साथ खुलकर चर्चा की। लिखित परीक्षा के दौरान भी ये पायलट गंभीर नहीं दिखे। इन 6 पायलटों को बोइंग 737 उड़ाने का काफी अनुभव हासिल है। लेकिन ये सवाल ए 320 एयरक्राफ्ट से संबंधित थे, जो उन्हें इंडिगो के लिए उड़ाना था।

6 महीने की लगी रोक

6 महीने की लगी रोक

डीजीसीए चीफ अरुण कुमार ने कंफर्म किया कि इन 6 पायलटों के एग्जाम में बैठने पर 6 महीने तक रोक लगा दी गई है। अप्रैल में जेट एयरवेज द्वारा विमान संचालन को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद इन्होने इंडियों ज्वाइन कर लिया था। इंडिगो बोइंग 737 विमानों का परिचालन नहीं करता है, इसलिए इन सभी पायलटों को टाइप-रेटिंग नामक प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। टाइप रेटिंग एक तरह का सार्टिफिकेट होता है, जो पायलटों को निश्चित प्रकार की फ्लाइट को उड़ाने के लिए नियामक द्वारा दिया जाता है। ए 320 उड़ाने के लिए पायलटों को अतिरिक्त प्रशिक्षण के बाद इन परीक्षाओं को पास करना जरूरी है।

क्या होता है टाइप रेटिंग ट्रेनिंग

क्या होता है टाइप रेटिंग ट्रेनिंग

टाइप रेटिंग ट्रेनिंग ग्राउंड ट्रेनिंग क्लासेस से शुरू होता है। इसमें पॉयलट विशेष विमान पर सिस्टम, उसके प्रदर्शन, सीमाओं के बारे में सीखते हैं। ग्राउंड एग्जाम ट्रेनिंग के बाद पायलटों को लिखित परीक्षा पास करनी होती है। मैनपावर की कमी की वजह से पिछले 8-9 सालों से डीजीसीए ने एयरलाइंस को टाइप-रेटिंग परीक्षा कराने की अनुमति दी है। डीजीसीए से एक फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर परीक्षाओं की निगरानी के लिए जाता है। अब ये पायलट 6 महीने तक इंडिगो के विमान नहीं उड़ा पाएंगे। सूत्र ने बताया कि इन पायलटों का टाइप-ट्रेनिंग प्रोग्राम बंद हो गया है।

<strong>ये भी पढ़ें-टेकऑफ से ठीक पहले रोकी गई भोपाल से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट, ये था कारण</strong>ये भी पढ़ें-टेकऑफ से ठीक पहले रोकी गई भोपाल से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट, ये था कारण

Comments
English summary
six senior ex Jet pilots caught cheating during written test
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X