क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल: अचानक गिरने से हुई थी परिवार के 6 सदस्यों की मौत, पुलिस खोदकर निकालेगी शव

Google Oneindia News

कोझिकोड। केरल पुलिस उत्तरी केरल में एक परिवार के मकबरे से छह शवों को निकालेगी। पुलिस को संदेह है कि परिवार के इन लोगों की मौत के पीछे कोई साजिश थी। इन लोगों की मौत 2002 से 2016 के बीच में हुई थी। क्राइम ब्रांच को स्थानीय अदालत से जांच करने के लिए मंजूरी मिल गई है।

POLICE

पुलिस का कहना है कि इन सभी 6 लोगों की मौत समान परिस्थितियों में हुई थी। पुलिस को इन लोगों की मौत पर संदेह तब हुआ जब इनके रिश्तेदारों में से एक ने उन्हें सतर्क किया। कोझीकोड के पोन्नमट्टोम परिवार ने छह मौतें देखी हैं। सबसे पहले परिवार की सदस्य अनम्मा थॉमस की मौत साल 2002 में हुई। फिर अनम्मा के पति की मौत छह साल बाद 2008 में हुई।

इसके बाद उनके बेटे रॉय थॉमस की मौत 2011 में हुई, फिर अनम्मा के भाई मैथ्यू की मौत 2014 में हुई। ये मौत का सिलसिला रुका नहीं बल्कि जारी रहा। परिवार के चार लोगों की मौत के बाद साल 2014 में ही दो अन्य रिश्तेदार जिनमें एक महिला और एक साल का एक बच्चा शामिल है, की भी समान परिस्थितियों में मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि सभी की मौत अचानक गिरने के बाद हुई थी। इनकी मौत को दिल की बीमारियों से जोड़ा गया था। केवल रॉय थॉमस का ही पोस्टमार्ट हो पाया था। जिसमें उसके पेट से जहरीला पदार्थ मिला था। पुलिस ने रॉय की मौत को आत्महत्या बताया था। एक रिश्तेदार द्वारा सतर्क किए जाने के बाद पुलिस को संदेह हुआ कि इन मौतों के पीछे का कारण संपत्ति विवाद हो सकता है।

कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फॉरेंसिक विशेषज्ञ का कहना है कि वह हड्डियों और अन्य नमूनों की जांच कर मौत के कारणों का पता लगा लेंगे। ऐसा केरल में पहली बार हो रहा है जब लंबे समय के बाद किसी मकबरे को खोदा जाएगा। कोझीकोड के ग्रामीण एसपी के जी साइमन ने बताया कि निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, 'आशा है कि हमें अपने संदेह को पुख्ता करने के लिए कुछ सबूत मिल जाएंगे।'

राजधानी में एनआरसी: रामलीला में परशुराम बन विदेशी घुसपैठियों पर क्या बोले मनोज तिवारी?राजधानी में एनआरसी: रामलीला में परशुराम बन विदेशी घुसपैठियों पर क्या बोले मनोज तिवारी?

Comments
English summary
Kerala police will exhume six bodies from a family tomb in north Kerala after suspicion of foul play behind their deaths
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X