क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिंसा की आशंका में भीम आर्मी के छह लोग गिरफ़्तार, सहारनपुर में तनाव बरकरार

मेरठ पुलिस ने भीम आर्मी के छह लोगों को शांति भंग करने और हिंसा भड़काने की साज़िश के आरोप में गिरफ़्तार किया है.

पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग गत नौ मई को सहारनपुर में भीम आर्मी के ज़िलाध्यक्ष के भाई सचिन वालिया की मौत का बदला लेने के लिए सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को भड़का रहे थे.

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने बीबीसी को बताया, 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
हिंसा की आशंका में भीम आर्मी के छह लोग गिरफ़्तार, सहारनपुर में तनाव बरकरार

मेरठ पुलिस ने भीम आर्मी के छह लोगों को शांति भंग करने और हिंसा भड़काने की साज़िश के आरोप में गिरफ़्तार किया है.

पुलिस का कहना है कि ये सभी लोग गत नौ मई को सहारनपुर में भीम आर्मी के ज़िलाध्यक्ष के भाई सचिन वालिया की मौत का बदला लेने के लिए सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को भड़का रहे थे.

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने बीबीसी को बताया, "पुलिस को जानकारी मिली थी कि सचिन वालिया की मौत के बाद कुछ लोग राजपूत समुदाय से बदला लेने की फ़िराक़ में हैं.

इसे देखते हुए साइबर सेल और पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गई और कई नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया और उसी के बाद इन लोगों की गिरफ़्तारी की गई."

सोशल मीडिया

पुलिस ने इनके कब्ज़े से सात मोबाइल फ़ोन भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ़्तार किए गए लोगों की मोबाइल कॉल, वाट्सऐप और मेसेंजर चैटिंग में मेरठ और सहारनपुर में हिंसा भड़काने की साजिश का पता चला.

पुलिस की मानें तो ये सभी छह लोग क़रीब 24 वाट्सऐप ग्रुप के ज़रिए तमाम लोगों को अपनी मुहिम से जोड़ रहे थे. गिरफ़्तार किए गए सभी लोग दलित समुदाय से हैं और भीम आर्मी से जुड़े हुए हैं.

पिछले हफ़्ते भीम आर्मी के ज़िलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की हत्या के बाद से ही ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि माहौल शांत भले ही दिख रहा हो, लेकिन दलित समुदाय में इस हत्या को लेकर बेहद नाराज़गी है.

रिपोर्ट दर्ज़ पर गिरफ़्तारी नहीं

वहीं दूसरी ओर, सचिन वालिया की मौत का रहस्य अभी भी बरकरार है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस सचिन की हत्या को 'एक्सीडेंटल मौत' साबित करने की कोशिश में लगी है जबकि साफ़तौर पर उसकी हत्या हुई है.

सचिन के भाई कमल वालिया ने बीबीसी से बातचीत में पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनके भाई की हत्या में उल्टे उन्हीं लोगों को फँसाने की साज़िश की जा रही है.

कमल वालिया का कहना था, "हमने जिन लोगों के ख़िलाफ़ सचिन वालिया की हत्या के लिए नामज़द रिपोर्ट लिखाई थी, उनकी गिरफ़्तारी अब तक नहीं हुई है, जबकि झूठे और मनगढ़ंत तरीके से भीम आर्मी के लोगों को गिरफ़्तार किया जा रहा है."

सहारनपुर में 'तूफ़ान से पहले की ख़ामोशी' तो नहीं!

'हम दलित हैं इसलिए हमारी चाय नहीं पिएंगे आप'

दलित आंदोलन पर सरकार की 4 बड़ी ग़लतियां

'दलित अपनी सुरक्षा को लेकर सड़कों पर उतरे हैं'

इस बीच, बताया जा रहा है कि सहारनपुर के रामनगर गांव में कमल वालिया के घर पर भीम आर्मी के सैकड़ों लोग रोज़ शोक जताने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन काफ़ी सतर्क हो गया है.

इस बीच, ख़बर ये भी मिली की कुछ राजपूतों के घर के बाहर 'जय भीम' लिखा हुआ मिला. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

रामनगर गांव में भीम आर्मी के सदस्य सचिन वालिया की हत्या के आरोप में उनके परिवार की ओर से चार लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द और कई अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट लिखाई गई थी लेकिन अभी तक उस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

जिन लोगों को इस मामले में नामज़द किया गया था वो सभी सहारनपुर में महाराणा प्रताप जयंती के आयोजक मंडल में शामिल थे. 28 मई को कैराना लोकसभा सीट पर और नूरपुर विधान सभा सीट पर उपचुनाव होने हैं.

इसे लेकर प्रशासन काफी सतर्कता दिखा रहा है ताकि किसी तरह का जातीय संघर्ष न होने पाए. पिछले साल महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर ही विवाद हुआ था जो बाद में दलितों और राजपूतों के बीच हिंसक संघर्ष में तब्दील हो गया था.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Six people of Bhima army arrested in fear of violence Tension prevailed in Saharanpur
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X