मेघालय : कोयला खदान में काम कर रहे 6 प्रवासी मजदूरों की मौत, 150 फुट गहरी खाई में गिरे
शिलॉन्ग। मेघालय(Meghalaya) के जंगलों में अवैध कोयला खदान में काम कर रहे छह प्रवासी मजदूरों(Six migrant workers) की 150 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है। हदासा राज्य के ईस्ट जेनतिया हिल्स (East Jaintia Hills)में हुई। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी छह कोयला खदान श्रमिक दक्षिणी असम(Assam) के करीमगंज जिले के रहने वाले हैं।

पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सभी छह मजदूर दक्षिणी असम के करीमगंज जिले के रहने वाले थे और ये लोग रिंबाई गांव के पास एक अवैध कोयला खदान में सुरंग खोद रहे थे। मृतकों के शव को परीक्षण के लिए खलियारी में स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये लोग अवैध खदान में सुरंग बनाने का काम कर रहे थे।
हालांकि सरकार के सूत्रों ने इससे इनकार किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई कोयला खान नहीं है और ये श्रमिक पथरीली जमीन को अन्य उद्देश्य के लिए काटने और समतल करने का काम कर रहे थे। इसी तरह की एक घटना 13 दिसंबर, 2018 को हुई थी, जब पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में ही एक खदान में काम करने वाले असम के 15 प्रवासी खनिकों की फंसकर मौत हो गई थी। इस खदान की गहराई 370 फीट थी, इसमें एक सुरंग पानी से भर गई थी। इन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बचाया जा सका था।
Karnataka:मंत्रियों के दबाव के सामने झुके CM येदियुरप्पा, विभागों में फिर से उलटफेर