क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SIT Investigation: राम रहीम और हनीप्रीत के 'खजाने' से उठा पर्दा, 473 खातों में बेशुमार दौलत

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

Recommended Video

Gurmeet Ram Rahim: SIT investigated 473 bank accounts of Honeypreet and Baba । वनइंडिया हिंदी

चंडीगढ़। रेप केस में जाने कराम रहीम सिंह के जेल जाने के बाद हरियाणा स्थित सिरसा के डेरे में हुए सर्च ऑपरेशन में सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। डेरा की काली सच्चाई सामने आ रही है। ताजा खुलासा डेरे की अकूत संपत्ति को लेकर हुआ है। यह संपत्ति सिर्फ डेरा की नहीं है बल्कि राम रहीम और उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां की भी है।

ये भी पढ़ें: SIT Investigation : SIT की पूछताछ में हुआ खुलासा, Ram Rahim के डेरे में दबे हुए 600 नरकंकालये भी पढ़ें: SIT Investigation : SIT की पूछताछ में हुआ खुलासा, Ram Rahim के डेरे में दबे हुए 600 नरकंकाल

SIT की जांच में सामने आ रहे हैं सच

SIT की जांच में सामने आ रहे हैं सच

राम रहीम को सजा होने के बाद पंचकूला में फैली हिंसा और कई अन्य मामलों में गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के कसते शिकंजे के कारण अब सब कुछ सामने आ रहा है। बता दें कि SIT को मिली जानकारी के अनुसार डेरा के 473 खातों में 74.96 करोड़ रुपये हैं। इनमें से 12 खाते राम रहीम के हैं, जिसमें 7.72 करोड़ रूपये हैं। SIT ने डेरा और राम रहीम के खातों को सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। SIT अब तक 90 खाते सीज कर चुकी है।

हर महीने 180 करोड़ रुपए का चंदा विदेशों से!

हर महीने 180 करोड़ रुपए का चंदा विदेशों से!

राम रहीम की फिल्म प्रोडक्शन यूनिट, हाकिम एंटरटेनमेंट के नाम पर 20 खातों में 50 करोड़ रुपये से अधिक का बैलेंस है। जांच टीम ने बताया कि उसकी फिल्मों से 600 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। ये सभी फिल्में कर मुक्त थीं, ऐसे में इन पर हुई कमाई का आयकर भरा गया या नहीं, यह अभी जांच का विषय है। इसके साथ ही डेरे में विदेश से 6 करोड़ भक्त हर रोज 1 रुपए चंदा देते थे। इस हिसाब 1 दिन का चंदा 6 करोड़ और 30 दिन का चंदा 180 करोड़ रुपए हुआ। इस राशि से जुड़े बैंक खातों को भी SIT खंगाल रही है।

हनीप्रीत के खाते में भी करोड़ो!

हनीप्रीत के खाते में भी करोड़ो!

इसके साथ ही राम रहीम की दत्तक बेटी हनीप्रीत के खातों में 1 करोड़ से अधिक रुपए की राशि पाई गई। अभी इसके खातों को सीज नहीं किया गया है। इसके खाते को सीज करने की कार्रवाई इसलिए नहीं की जा रही है ताकि अगर वो कहीं भी इससे लेनदेन करे तो शिकंजे में आ सके। हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू के अनुसार SIT डेरे के बैंक खाते सीज करने का काम कर रही है।

सिरसा के 12 खातों में से 11 HDFC के

सिरसा के 12 खातों में से 11 HDFC के

बता दें कि सिरसा जिले में राम रहीम के नाम पर 12 बैंक खातों में से 11, एचडीएफसी में निर्धारित जमा राशि है। इनमें से एक में 1.50 करोड़ रुपये हैं, जबकि शेष खातों में जमा 35 लाख रुपये से 95 लाख रुपये के बीच है। उसके चालू खाते में 15.19 लाख रुपये का शेष राशि है। एन सुनीप्रीत फरार हैं, सिरसा में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में छह बैंक खाते हैं, जिनमें चार जमा राशि (50 लाख, 40 लाख, 3.16 लाख और 10 लाख) शामिल हैं।

OBC बैंक में 6 खाते हनीप्रीत के

OBC बैंक में 6 खाते हनीप्रीत के

हनीप्रीत के सिरसा में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में छह बैंक खाते हैं, जिनमें चार जमा राशि (50 लाख, 40 लाख, 3.16 लाख और 10 लाख) शामिल हैं। एक बचत खाते में 64,225 रुपये और एक अन्य 3,530 रुपये हैं।

बैंकों से लिये हैं करोड़ों के लोन

बैंकों से लिये हैं करोड़ों के लोन

बैंक के रिकॉर्ड में ऋण लेने का विवरण भी है। हनीप्रीत ने ओबीसी बैंक से 50 लाख रुपये का ऋण लिया है; राम रहीम ने 1.46 करोड़ रुपये के तीन ऋण हैं (एचडीएफसी से दो, ओबीसी में से एक); बेटे जसमीत सिंह और उनकी पत्नी हुसैनमेत कौर के सिरसा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाहपुर बेगु शाखा से 84.7 9 लाख के दो संयुक्त आवास ऋण लिए हैं।

25 करोड़ रुपए का कर्जा और!

25 करोड़ रुपए का कर्जा और!

इसके अतिरिक्त, डेरा सच्चा सौदा ट्रस्ट, शाह सतीम जी ग्रीन फोर्स और हकीकत एंटरटेनमेंट जैसे डेरा के अन्य संगठनों ने भी 25 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है।

ये भी पढ़ें: हनीप्रीत की जिम में खुलती थी राम रहीम के घर को जाने वाली लिफ्ट, आलमारी से खुलता था बाथरूम का रास्ता ये भी पढ़ें: हनीप्रीत की जिम में खुलती थी राम रहीम के घर को जाने वाली लिफ्ट, आलमारी से खुलता था बाथरूम का रास्ता

Comments
English summary
SIT investigating dera sacha sauda's banks account. ram rahim honeypreet insan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X