क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के साथ IPS डी रूपा ने शेयर की सेल्फी, मचा हंगामा

Google Oneindia News

Recommended Video

Subramanian Swamy के साथ Selfie Post पर IPS D Roopa हुई Troll | वनइंडिया हिंदी

मैसूर। कर्नाटक की चर्चित आईपीएस ऑफिसर डी रूपा एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हैं, वजह है उनकी एक सेल्फी, जो उन्होंने बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के साथ क्लिक की है, जैसे ही रूपा ने इस सेल्फी को ट्विटर पर पोस्ट किया, वैसे ही हंगामा मच गया क्योंकि कुछ लोगों को एक सरकारी अधिकारी के साथ राजनेता की सेल्फी बिल्कुल रास नहीं आयी और उन्होंने डी रूपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

डी रूपा ने बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के साथ ली सेल्फी

डी रूपा ने बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के साथ ली सेल्फी

आपको बता दें कि कर्नाटक पुलिस की आईजीपी होमगार्ड और सिविल डिफेंस डी रूपा ने बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के साथ एक सेल्फी पोस्ट करके लिखा है कि एक बहुमुखी व्यक्ति, जिनकी शिकायत के बिना(वो औरत जो जेल में में बड़ी ठाठ के साथ रह रही थी) जेल ही नहीं पहुंचती, उन्हें सलाम, सर आप लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत हैं।

लोगों ने रूपा की सेल्फी को उनके पद के कद से जोड़ दिया

लोगों ने रूपा की सेल्फी को उनके पद के कद से जोड़ दिया है और लिखा है कि इन्हीं सब कारणों की वजह अधिकारियों की पोस्टिंग हमेशा सही जगह ही होती है। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब डी रूपा को इस तरह से ट्रोल किया गया है, इससे पहले भी जब उन्होंने अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन के साथ तस्वीर खिंचवाई थी, तब भी हंगामा मचा था।

कमल हासन की तस्वीर पर भी मचा था हंगामा

कमल हासन की तस्वीर पर भी मचा था हंगामा

रूपा ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि 'तमिलनाडु के मेरे सभी दोस्तों के लिए यह तस्वीर, जब मेरी मुलाकात मशहूर ऐक्टर-डायरेक्टर कमल हासन से हुई।' जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनसे सवाल पूछे जाने लगे कि क्या रूपा, कमल हासन की नई पार्टी ज्वाइन करने जा रही हैं, या फिर नौकरी छोड़ रही है।

रूपा ने करारा जवाब दिया था

उस वक्त तो ट्रोल करने वालों को रूपा ने करारा जवाब दिया था, उन्होंनें लिखा था कि जब मैं किसी से मिलती हूं या फोटो क्लिक कराती हूं तो इसका मतलब यह नहीं होता कि मैं उनके विचारों और कामों से भी सहमत हूं। एक इंसान हर तरह के इंसान से मिल सकता है, बिना अपने व्यक्तित्व को खोए।

आईपीएस रूपा ने शशिकला की पोल खोली थी

गौरतलब है कि आईपीएस रूपा सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हस्तियों में से एक हैं, उन्हें लोग लेडी सिंघम भी कहते हैं, पिछले दिनों वो सुर्खियों में तब आई थीं जब उन्होंने जेल में बंद शशिकला की पोल खोली थी। उन्होंने अपने सीनियर, यानी DGP के. सत्यनारायण राव पर ये आरोप लगाया था कि उनके कारण ही जेल में बंद शशिकला को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। शशिकला जिस बैरक में बंद हैं, वहां पर उन्हें एक पर्सनल किचन दिया गया है, उन्होंने बताया कि यह किचन बनवाने के लिए जेल प्रशासन को दो करोड़ रुपये दिए गए थे।

यह भी पढ़ें: मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में पढ़ें जिन्ना के कसीदे, भड़के अमित शाह यह भी पढ़ें: मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में पढ़ें जिन्ना के कसीदे, भड़के अमित शाह

English summary
officer D Roopa Moudgil, who shot into the limelight with her report on alleged preferential treatment to former AIADMK chief Sasikala in jail on Saturday heaped praise on BJP Rajya Sabha MP Subramanian Swamy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X